Karwa Chauth 2021 Gift: हिंदी पंचांग के अनुसार करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2021 Date) हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2021 Date) 24 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और उनके खुशहाल जीवन की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती है. शाम को चंद्रमा का दर्शन करने के बाद अपने पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का समापन करती हैं.


पति को भी ऐसे पावन व्रत पर पत्नी को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहिए. इससे पत्नी भी खुश होती है. जिस घर में सभी पारिवारिक सदस्य खुशी पूर्वक रहते हैं. महिलाओं का सम्मान होता है. वहां लक्ष्मी का वास होता है. उस घर परिवार पर मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है. उस घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती. खुशनुमा परिवार में सभी लोग स्वस्थ रहते हैं. कहा भी गया है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवता:” अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं.


करवा चौथ पर पत्नी को ये गिफ्ट दें


लाल गुलाब का गुलदस्ता: लाल गुलाब को प्यार की भाषा माना जाता है. करवा चौथ के दिन लाल गुलाब का गुलदस्ता गिफ्ट में देकर पत्नी को अपने प्यार को महसूस करा सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.  


डायमंड ज्वेलरी (Diamond Jewellery): डायमंड की ज्वेलरी महिलाओं को बेहद पसंद होती है और इन्हें उनका सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. ऐसे में करवा चौथ के दिन पति यदि अपनी पत्नी को डायमंड की ज्वेलरी गिफ्ट में प्रदान करें तो पत्नी बहुत अच्छा फील करेंगी.


मेकअप किट: महिलाओं का त्योहार मेकअप के बिना अधूरा रहता है. इसलिए यदि पति करवा चौथ के दिन मेकअप किट गिफ्ट में दें तो महिलाएं अच्छा फील करेंगी.  


इसके अलावा पति अपनी पत्नी को करवा चौथ व्रत के पावन पर्व पर डिजाइनर साडी, डिजाइनर वेग आदि चीजें भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इससे पत्नी अच्छा महसूस करेगी.


यह भी पढ़ें:-