IND vs BAN World Cup 2023 Wishes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का शुभारंभ 05 अक्टूबर 2023 से हो चुका है जो 19 नवंबर 2023 तक चलेगा. क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत 10 देशों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है, लेकिन केवल टॉप 4 टीमें ही सेमीफाइन में पहुंचेंगी.


वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक खेले गए मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीम से जीत हासिल की. आज 19 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप के लिए भारत का मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ होगा. वर्ल्ड कप का यह 17वां मैच पुणे में खेला जाएगा. 


महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारतीय खिलाड़ियों के लिए लकी माना जाता है. क्योंकि पुणे में विराट कोहली 2 बार और केएल राहुल 1 बार वनडे शतक लगा चुके हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान में उतरने वाली है. ऐसे में भारतवासी यही प्रार्थना और कामना कर रहे हैं कि, इस मैच में भी भारत को शानदार जीत हासिल हो.


भारत और बांग्लादेश के ओवर ऑल मैचों की बात करें तो. भारत 31 मैचों में अब तक बांग्लादेश को हरा चुका है और 8 मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है. आज 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के लिए हम भारतवासियों की यही कामना रहेगी कि, भारत को इस मैच में भी जीत हासिल हो और वर्ल्ड कप के लिए भारत फाइनल तक पहुंचे. इसके लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को क्रिकेट प्रेमियों को ये बधाई संदेश भेजकर भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ा सकते हैं.


के एल राहुल की कीपिंग
हार्दिक पांड्या की फील्डिंग
जडेजा, बुमराह की बोलिंग
रोहित, कोहली की बैटिंग
लूट के ले गई मेरा दिल
मिलेगी ऐसे वर्ल्ड कप की मंजिल




यह मैच जीतकर तुमको
सारे जग में धूम मचानी है,
इस मैच से कामयाबी मिले जो तुमको
उसकी तुमको बहुत-बहुत बधाई है.




मुंह की खायेगा,तेरा बोलर पिटवाएगा
जब दिखायेगा इंडिगा जोश
रनों का पहाड़ देखकर तू हो जायेगा बेहोश.  


होगा तालियों का शोर
जब चमकेगा कोहली का बल्ला
गांव गली में देखो जी
होगा जश्न का हल्ला

टीम इंडिया को मैच के लिए शुभकामनाएं  




छूट गए चौके छक्के
रनों की बरसात है
भारत के शेरों ने
देखो कर दिया आगाज है  


कैसे बताऊं अल्फाज मेरे
कर रहे कितना शोर
ज्यों ज्यों लगाए बाउंड्री
बाजुओं में आए जी जोर 


रोगी को तो दवा चाहिए,
और जोगी को जप चाहिए,
हम तो है क्रिकेट के पुजारी,
हमें तो चाहिए वर्ल्ड कप 2023  


ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2024: 2024 शुरू होते ही खुल जाएगा इन राशियों का भाग्य, पूरे साल रहेगी लक्ष्मी जी कृपा




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.