Horoscope Today 13 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज रात्रि 09:21 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी. आज आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा.


आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-   


मेष राशि- बिजनेस में यात्रा से संबंधित सोच-विचार करके आगे बढ़ें. मीटिंग में दूसरों के समक्ष अपनी उपलब्धियों का ज्यादा बखान ना करें. वरना जलन की भावना से कोई आपका नुकसान भी कर सकता है. अपने काम से ब्रेक लेने की कोशिश करें. पैसों की चिंता बनी रहेगी, इस कारण अपने काम का विस्तार करने की कोशिश करनी होगी. जल्दी कामयाबी हासिल करने के चक्कर में किसी अनुचित कार्य में रुचि ना लें. अपने गुस्से और ईगा पर काबू रखें. पैसों की तंगी के कारण परिवार के लोग आपसे खिन्न-खिन्न रहेंगे आपको उनके इसारों पर नाचना होगा. खिलाड़ियों को स्वयं को कमजोर और बीमार महसूस करेंगे. कंधों में जकड़न और बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है. 


वृषभ राशि- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे. न्यू ईयर पर लाइफ पार्टनर तथा फैमली के साथ लॉंग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बना सकते है. पारिवारिक जीवन में कुछ खटास की स्थितियां बन सकती है. बिजनेस में समय अनुकूल है इस समय किसी का उचित सहयोग करें. थोड़ी सी मेहनत आपको बहुत अधिक सफलता प्रदान करेगी. बिजनेस संबंधित समस्याओं में कमी आएगी और नए कार्य में सफलता मिलेगी. ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट पर काम करते समय सावधानी बरतें. सुनफा, लक्ष्मीनारायण, सर्वार्थसिद्धि और वासी योग के बनने से नौकरी से जुड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है. पदोन्नति के चांस रहेंगे. आपके काम को सराहना मिल सकती है. आप अपने सभी कर्तव्यों को बहुत अच्छे से निभाएंगे. विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रहना होगा.


मिथुन राशि- बिजनेस में काम की अधिकता रहेगी, परंतु आप पूरे मनोयोग और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम भी रहेंगे. यह समय अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को जागृत करने का है. निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी. सरकारी एवं देनदारियों से संबंधित मामलों में भी राहत मिलेगी. वर्कस्पेस पर भाग्य का सकारात्मकता आपको दूसरों से आगे रखेगा. वेतनभोगी लोगों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा. आप धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे. विद्यार्थियों को के लिए अच्छा होगा कि वे अपनी नकारात्मकता और क्रोध को नियंत्रण में रखें. वर्तमान मौसम की वजह से खांसी जुकाम की समस्या रह सकती है. आयुर्वेद इलाज इसके लिए बेहतर रहेगा. 


कर्क राशि- वेतनभोगी लोग कार्यस्थल पर तकलीफ को दूर करते हुए उपलब्धि हासिल करेंगे और नई जिम्मेदारियाँ भी प्राप्त करेंगे. घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा. तथा काफी समय बाद मेल मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा. अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसका फलीभूत होने का समय आ गया है. विद्यार्थियों को को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. लक्ष्मीनारायण, सर्वार्थसिद्धि, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में विशेष वृद्धि के योग बन रहे हैं. धन लाभ अर्जित करेंगे और कुछ अच्छी खबरें प्राप्त करेंगे.


सिंह राशि- बिजनेस में आपके लिए परिस्थिति कठिन होगी जिससे आपका ध्यान भटक सकता है. आपको पूरी एकाग्रता के साथ परिस्थिति को सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे. बिजनेस में आपको अधिक मेहनत करनी होगी. काम से संबंधित लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करने की जरूरत है. सरकारी मामलों में आपको राहत मिलेगी. मंदी की समस्या के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. कामकाज के मामले में हालात सामान्य नहीं रहेंगे. पार्टनर को दिए गए वचन को पूरा करने की कोशिश करें. अन्यथा पार्टनर का विश्वास धीरे-धीरे कम होने लगेगा. खिलाड़ियों को को वांछित परिणाम प्राप्त होने में देरी हो सकती है. मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे. आपके स्वास्थ्य सितारे समस्याओं का संकेत देते हैं.


कन्या राशि- खिलाड़ियों को अपने फील्ड में कुछ बदलाव करना चाहेंगे. व्यवसाय में सुधार से राहत मिलेगी और नए क्षेत्रों में विस्तार के अवसर आएंगे. सकारात्मक स्थितियां बनेंगी और व्यापार में उन्नति भी होगी. सुनफा, लक्ष्मीनारायण और वासी योग का साथ मिलने से कोई रुकी हुई पेमेंट में जाने से आर्थिक व्यवस्था सुधर जाएगी. नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे. कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य रहेंगे. अपने काम में प्रगति करेंगे. अपने पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. अनावश्यक खर्चों के कारण आप तनावग्रस्त हो सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दोबारा उभर सकती है. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.
 
तुला राशि- नौकरीपेशा लोगों के लिए यह बेहद लाभप्रद है लेकिन स्थितियां अभी पूरी तरह अनुकूल भी नहीं हुई कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे. पारिवारिक वातावरण में आपसी सामंजस्य से आपके सारे कार्य होंगे. परिस्थितियों को आक्रोश की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करेंगे. घर से काम में आप कुछ सुखद अनुभव करेंगे. मेडिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को पढ़ाई में ऑनलाइन कुछ नई चीजों की प्लानिंग बना सकते हैं. सिर दर्द की तकलीफ ठीक होने में वक्त लग सकता है. इस समय बिजनेस में परिस्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी. सही समय पर सही फैसला लेने से आप सफल हो सकते हैं. पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे. वासी, लक्ष्मीनारायण और सुनफा योग बनने से आपकी आय में वृद्धि होगी और प्रसिद्धि और लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी.


वृश्चिक राशि- छोटी-मोटी बीमारियों को छोड़कर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. बिजनेस में यह समय अत्यधिक व्यस्तता और मेहनत वाला रहेगा जो आपके बेहतर भविष्य को संवारेगा. हालांकि आपका उदार और सहज स्वभाव ही आपकी सफलता का कारण बनेगा. दिन मध्यम फलदायी होगा, कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों की आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है. संवेदनशील मामलों पर बॉस आपको कुछ कहेंगे जो आपको बहस लग सकती है. आपकी वित्तीय प्रोफाइल ठीक रहेगी. कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर का वातावरण सुकून और शांति पूर्ण रहेगा. बच्चे भी अनुशासन में रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में प्रेम की लहर रहेगी. अपने भाई-बहनों के कारण ठोस लाभ पाएंगे. विद्यार्थियों को के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.


धनु राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में अगर कोई मामला चल रहा है, तो वो और उलझ सकता है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी कोई भी गोपनीय बात को उजागर ना करें. बिजनेस में कुछ परेशानी हो सकती है, साथ ही टर्नओवर में भी परेशानी आपके कदम पीछे कर सकती है. नौकरी में आपके प्रयास निष्फल रहेंगे. आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना नहीं करेंगे. सुस्ती के कारण अपना काम पूरा करना मुश्किल होगा. आप धार्मिक गतिविधियाँ करेंगे. लेकिन बहस और चर्चा से दूर रहें. खिलाड़ियों को की लोकप्रियता और प्रसिद्धि में कमी की संभावना रहेगी. स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्या आपके सामने आ सकती है.


मकर राशि- पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. परंतु विवाहेतर प्रेम संबंध घर की सुख शांति को नष्ट कर सकते हैं, इसलिए इनसे दूर रहें. तनाव और नकारात्मक विचारों का सर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. सुनफा योग का साथ मिलने से व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां आपके अनुकूल बनेगी. तेजी मंदी के कामों से दूर रहे या ज्यादा सावधान रहें. कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले. नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें. विद्यार्थियों को को अपने फील्ड पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अपच और भूख ना लगने जैसी समस्या रहेगी.


कुंभ राशि- कामकाज के मामले में अधिक कार्यभार का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही काम से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है. परिवार के सभी लोग आपकी सलाह मानेंगे. दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आपकी किस्मत आपके अनुकूल होगी. विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त रहकर अपना किमती समय बर्बाद करेंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि शरीर का दर्द आपको परेशान कर सकता है. टैक्स रिर्टन आदि से संबंधित मामलों को समय रहते निपटाने का प्रयत्न करें. नए बिजनेस के लिए कुछ हद तक तेजी आएगी और सकारात्मक वातावरण बनेगा. वित्तीय लाभ के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी.


मीन राशि- सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस विस्तार के लिए अगर आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. बिक्री में वृद्धि के योग बन रहे हैं. वर्कस्पेस पर आपकी काम करने की क्षमता बढ़ सकती है. आप अपने व्यावसायिक सहयोगियों के साथ और अपने वैवाहिक जीवन में सामंजस्य रख पाएंगे. अपनी कार्यप्रणाली को सलीकेदार और व्यवस्थित बनाने से आप जल्दी ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे. जीवन में जहां आपको एक ओर से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर से कुछ छोटी-मोटी समस्याएं लगातार आपको परेशान कर सकती हैं. आपकी मेहनत व परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण काम संपन्न होगा. युवा वर्ग अपने कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगे. और सफल भी होंगे. विद्यार्थियों को को अपने सपनों पर ध्यान केन्द्रित करना होगा.


Weekly Horoscope 12 -18 December: मेष राशि वालों को मिलेगा गुडलक, कन्या राशि वालों पर आ सकती है आफत, जानें साप्ताहिक राशिफल