Horoscope Today 6 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज दोपहर 04:28 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन रेवती नक्षत्र रहेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मीन राशि में रहेगा. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. सभी राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-  


मेष राशि- सितारों का साथ न मिलने से साझेदारी के बिजनेस में काम में आपका मन नहीं लगेगा. आपके पास यदि अपना व्यापार है तो, आप अच्छा काम नहीं कर रहें हैं! आप किसी के भरोसे ना रहें, काम करें, दिल से. जॉब में किसी कलीग से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. वर्कस्पेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा. रविवार के दिन आपका वैवाहिक जीवन सामान्य नहीं रहेगा. समय की बर्बादी से बचें. खिलाड़ियों को गलत तरीकों से फायदा पाने से बचे रहेंगे तो ठीक रहेगा. शॉर्टकट आपका भविष्य बिगाड़ सकता है. आपकी सेहत में गिरावट आएगी.


वृषभ राशि- लक्ष्मीनारायण और गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. ऑनलाइन काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है. वर्कस्पेस पर काम में मन लगने से आपके अधूरे कार्य भी पूर्णता की ओर बढ़ेंगे. लेकिन विरोधियों के कारण कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा. घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें. परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा. सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए ये एक औसत दिन होगा, मन में एक डर सा रहेगा. पाचन संबंधी समस्यां से परेशान रहेंगे, खान-पान पर ध्यान दें.


मिथुन राशि- वासी योग व वज्र योग के बनने से फुटवियर का बिजनेस करने वालों के लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा. रविवार को पारिवारिक सहयोग भी आपको मिलेगा. जॉब में लगन से अपने काम को अंजाम देंगे और दिन में जो काम नहीं कर सकेंगे, वो अपने ऑफिस को अतिरिक्त समय दें करके भी पूरा करेंगे. सहयोग और लाभ मिलेगा. परिवार में आपके बड़े भाई का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा. जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी. तब ही आप अपने कर्म में सफल होंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.


कर्क राशि- होटल, मोटल और रेस्ट्रो बिजनेस में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना बन रही है. किसी भी पार्टी से नई डील करते समय कागजों की पूरी तरह से जांच-परखने के बाद ही आगे की कार्यवाही करें. वर्कस्पेस पर ऊर्जा से रहेंगे और आप अपने पेडिंग कार्य को पूरा कर ही लेंगे. जॉब में कुछ बाधाएं आएंगी उन्हें आप आसानी से हल कर लेंगे. जो लोग विवाह की गांठ बांधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है. आप अपने साथी के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे. खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में किसी दिग्गज से मिलने की संभावना है. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा.


सिंह राशि- ऑटोमोबाइल पार्ट्स और मैन्युफैक्चरिंग में विपरीत परिस्थितियां और लेबर से तालमेल नहीं बैठाना आपको कड़ी चुनौती दे सकती हैं. वर्कस्पेस से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है. नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी. अपने जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें. विद्यार्थियों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने से तनाव हो सकता है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं.


कन्या राशि- लक्ष्मीनारायण, गजकेसरी, बुधादित्य और वासी योग के बनने से मसालों का बिजनेस करने वालों को सराहना मिलेगी. बाजार में आपके उत्पाद की वाहवाही होगी. नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा, 'आत्मविश्वास से चलते हुए आप बहुत बड़ी सफलता पा सकते हैं.' आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें. आप अपने जीवन साथी को लेकर किसी असमंजस में फंस सकते हैं. प्रतियोगी छात्रों के लिए दिन उपलब्धियों भरा रहेगा. आप सफलता का स्वाद चखेंगे. मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है.


तुला राशि- लक्ष्मीनारायण योग व वज्र योग के बनने से बिजनेस के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. किसी नई जगह आउटलेट ओपन करने के लिए परिवार के साथ विचार- विमर्श हो सकता है, योजना बन सकती है. लेकिन करियर के किसी मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है और आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. 'आपको सलाह है, कि आप चुनौतियों से हार ना मानें, जीत कर दिखाएं.' ज्ञान और कौशल के लिए वर्कस्पेस पर तारीफ सुनने को मिल सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे. सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन रहेगा, होगा. सेहत को लेकर खान-पान का ध्यान रखें. 


वृश्चिक राशि- इंडस्ट्रियल बिजनेस में आप अपनी टीम और वर्कस्पेस से उचित तालमेल बिठाने में सफल होंगे. बिजनेस में की गई मेहनत से सफलता प्राप्त करेंगे. कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. तनाव के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे. आप अपने भाई-बहनों के साथ सामंजस्यपूर्ण समय बिताएंगे. संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा. आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा उनका पढ़ाई में मन लगेगा. दांतों के दर्द से आराम मिलेगा.


धनु राशि- मोबाइल एक्सेसरीज, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिजनेस में कुछ खास नहीं कर पाएंगे. भारी वाहन उपकरण बनाने के बिजनेस में आप समय-समय पर ऑर्डर को पूरा नहीं कर पाएंगे. वर्कसपेस पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे. कार्य के प्रति लापरवाही और आलस्य आपके लिए भविष्य में नुकसानदायक रहेगा. आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए. आप अपने बच्चे के कार्यों के कारण परेशान हो सकते हैं. विद्यार्थी परीक्षा पास आने के बाद भी लव अफेयर में अपना समय अधिक देंगे. जिससे आप अपने क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे. ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं.


मकर राशि- महिलाओं से संबंधित रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस करने वालों के व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे. दोपहर तक स्थितियां और ज्यादा आपके हक में हो जाएगी. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर किसी तकनीकी काम में सीनियर सहकर्मी और बॉस से आपकी कार्य की प्रशंसा की जा सकती है. प्रेमजीवन में खुशी और प्रेम भरे पल आएंगे. शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी. खिलाड़ियों को अपने कर्म-क्षेत्र सम्बन्धित किसी भी उपकरण को सावधानी से उपयोग में लेना चाहिए. आपको अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहना चाहिए.


कुंभ राशि- सुनफा और वज्र योग के बनने से बिजनेस में पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे जिससे आप दोनों मिलकर बिजनेस की कमजोरी कड़ी को मजबुत करने के प्रयास में लग जाएंगे. कुछ नए समझौता हो सकते है. नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर कर कार्य करेंगे. आपकी कार्यशैली को देखकर सहकर्मी के मन में भी कार्य के प्रति जागृति बढ़ेगी. अपने कामकाज को बखूबी अंजाम दे पाएंगे. अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे.


मीन राशि-  मेडिसन एडं फार्मा के बिजनेस में अचानक आपकी कंपनी के शेयर में उछाल आने से आपकी कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी. दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे. वर्कस्पेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियां आएंगी. घर परिवार को समय देंगे. संतान से सुख मिलेगा. खिलाड़ी सफलता पाने को आज गंभीर रहेंगे. आपकी सेहत ठीक रहेगी.


Special: कुंडली में शुक्र के साथ इन ग्रहों की जब बनती है युति तो बनते हैं ये शुभ-अशुभ योग