कल यानी 29 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाने वाला है. होली का त्योहार प्रेम के रस से सराबोर रहता है. इसमें मदहोश होकर लोग एक-दूसरे साथ हंसी-मजाक करते हैं. सभी एक-दूसरे के साथ इसका आनंद लेते हैं. इसलिए होली में हुड़दंग करना भी जायज है. हालांकि इतनी देर से होली आमतौर पर नहीं आती लेकिन इस साल मार्च के अंत में होली का मुहूर्त निकला है तो तैयारी का समय भी लोगों को बहुत मिल गया है. सोशल मीडिया के इस दौर में हर किसी को अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने का मौका मिल जाता है. इस तरह लोग पहले से सोचने लगते हैं कि इस साल किस तरह का मैसेज अपने दोस्तों को भेजें. कई लोग रंग-बिरंगे कार्टून बनाकर लोगों को संदेश भेजते हैं तो कई फोटो के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति का इजहार करते हैं.


होली पर सबसे ज्यादा भेजे जाने वाला मैसेज
व्हाट्सएप हो या ट्विटर या फिर फेसबुक, होली के मौके पर सबसे अधिक मैसेज Happy Holi 2021 ही भेजा जाता है. लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी भेजें हैप्पी होली 2021 नहीं भूलते. दिलचस्प बात यह है कि लोग एडवांस में इस मैसेज को भेजने लगते हैं. इसके बाद हिन्दी में होली की शुभकामनाएं, फोटो के साथ हैप्पी होली, होली 2021 के साथ जीआईएफ, जीआईएफ इमेज के साथ हैप्पी होली लिखकर भेजा जाता है. होली से संबंधित कई कोट को भी मैसेज में भेजा जाता है. होली की शुभकामना संदेश तथा होली की विश अपने दोस्तों, फॅमिली मेम्बर्स, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के पास भेज सकते है


कुछ संदेश इस प्रकार हैं-


आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकमानाएं, इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आनंददायक हो, होली की ढेर सारी शुभकमानाएं.


_______________________


अपनों का सदा साथ रहे
हर खुशी आपके पास रहे
होली के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में उल्लास रहे
Happy Holi To You & Your Family


________________________


दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार। रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी। होली का हर रंग मुबारक।  मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


_______________________


ईश्वर आपके जीवन को खुशी के रंग से, दोस्ती के रंग से, प्यार के रंग से, और अन्य सभी रंगो से रंग दे. होली की शुभकामनाएं.


______________________


प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार, मुहब्बत, सदभावना, सद्विचार, इन सात रंगों की रहे बौछार, आज का दिन लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार, हैप्पी होली

_____________________

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

ये भी पढ़ें

होलिका दहन के दिन इस काम को करने से झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी, जानिए किनसे बचना है आपको

होली के मौके पर करें भगवान हनुमान की आराधना, कष्टों से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये उपाय