Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: माता की महाष्टमी 22 अक्टूबर 2023 रविवार के दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी या दुर्गा अष्टमी के रूप में जाना जाता है. शारदीय नवरात्रि में अष्टमी तिथि बहुत खास मानी गई है, इस दिन देवी दुर्गा ने शुभ-निशुभ का संहार किया था और भक्तों की रक्षा की थी. महाष्टमी का दिन मां महागौरी को समर्पित है, इनकी पूजा करने वालों को कभी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़ती. मां महागौरी को ममता की मूरत कहा जाता है.


ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार मां महागौरी की पूजा करने से राहु के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं. इस दिन जप, अनुष्ठान व पूजा पाठ करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है. शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी पर देवी के भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर इस पर्व की बधाई देते हैं.


मां महागौरी रूप तेरा दुर्गा मां प्यारा
इसको जो जपता उसपर बहे
तेरे आशीर्वाद की धारा
उसकी जिंदगी में बस चारो ओर खुशियां हों
घर में उसके नवदुर्गा बस तेरा ही आगमन हो.


दिव्य है मां की आंखों का नूर
संकटों को मां दुर्गा करती हैं दूर
मां अंबे की ये छवि निराली.
महाष्टमी पर आपके घर लाएं खुशहाली


जो मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं,
कभी नहीं जाती मुरादें खाली ,
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं


हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.


जिंदगी की हर मुराद हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी.


हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे,
दिल में सदा तू भक्ति दे.
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे.


माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को मर्म मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है.


पहले मां की पूजा, सबकुछ उसके बाद
आपके साथ साद रहे, मां का आशीर्वाद


Diwali 2023 Date: दिवाली कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, दीपावली फेस्टिवल का 5 दिन का कैलेंडर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.