Durga Ashtami 2023 Wishes: नवरात्रि में आठवां दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप महागौरी जी को समर्पित है. इस दिन को दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. शारदीय नवरात्रि में 8वां नवरात्र 22 अक्टूबर 2023, रविवार के दिन पड़ेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां दुर्गा असुरों का संहार करने के लिए प्रकट हुई थीं. अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने का भी विधान है. अष्टमी के इस खास दिन पर अपनों के साथ शेयर करें  शुभकामना संदेश और दें दुर्गा अष्टमी की बधाई, शेयर करें फोटो और मैसेज.


यह त्योहार आपके जीवन को नई खुशियों से भर दे,
 जो आपको और आपके प्रियजनों को 
अभी और हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा से भर दे.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




सबसे शक्तिशाली माँ शक्ति आपके परिवार को बुराई से बचाए और सभी की इच्छाएँ पूरी करें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




देवी दुर्गा आपको अच्छाई के लिए लड़ने और बुराई पर विजय पाने की शक्ति दें.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




देवी दुर्गा हमें शाश्वत शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाए.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
दुर्गाष्टमी 2023 की शुभकामनाएं




चांद की चांदनी
बंसत की बहार
फुलों की खुशबू
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार




जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना जब सर पर दुर्गा का हाथ है
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ जब आए आपके द्वार
बहुत शुभ हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार




जग है सारा माँ तेरे चरणों में
रखना सदा हमे अपनी शरण में
सिर पर हम रखें चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं




Navratri Rashifal 2023: नवरात्रि में इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला, मां दुर्गा बरसाएंगी कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.