Happy Jitiya Vrat 2023 Wishes: जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो,ललना लाल होइहे,कुलवा के दीपक मनवा में,आस लागल हो ॥


हर मां की यही कामना रहती है कि, उसके लाल यानी संतान की उम्र लंबी हो, वह अपने कुल का नाम रोशन करें और जीवन में खूब तरक्की करे. इसी कामना के साथ माताएं जितिया का व्रत रखती हैं. इसे जितिया, जिउतिया और जीवितपुत्रिका व्रत भी कहा जाता है.


इस साल जितिया का व्रत 6 अक्टूबर को रखा जाएगा. 5 अक्टूबर को जितिया के नहाय-खाय के बाद  6 अक्टूबर को माताएं पूरे दिन-रात निर्जला व्रत रखेंगी और अगले दिन 7 अक्टूबर 2023 को व्रत का पारण किया जाएगा. मान्यता है कि, जितिया का व्रत रखते ने संतान दीर्घायु होती है और संतान के जीवन में आने वाली बांधाएं दूर हो जाती है.


संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि, उज्जव भविष्य और निरोगी काया के लिए हिंदू धर्म में जितिया के व्रत को महत्वपूर्ण माना गया है. इस पावन मौके पर आप भी अपनों को इसकी बधाई इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं. जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा बधाई संदेश.


जितिया व्रत 2023 शुभकामना संदेश (Happy Jitiya Vrat 2023 Wishes in Hindi)


चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति


जितिया पर्व 2023 की शुभकामनाएं


मनचाही मुराद पूरी हो आपकी
संतान को मिले लंबी उम्र
सुख, सौभाग्य और संतति दें,
हर लें सारे दुख और क्लेश.


जितिया व्रत 2023 की बहुत-बहुत बधाई!


मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार
जीवन में आएं खुशियां अपार 


जितिया व्रत की बहुत बधाई !


आज जितिया का पावन दिन है आया
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग
यही कामना करतीं मां हर वर्ष


जीवित्पुत्रिका व्रत 2023 की शुभकामनाएं


लम्बी आयु हो तुम्हारी
परिवार का बढ़ाओ हमेशा मान
मां ने तुम्हारी रखा है व्रत
अपने कुल का तुम करो गुणगान


जितिया पर्व की शुभकामना


अश्वत्थामा की गलती को कृष्ण ने था सुधारा
एक अभागी मां को मिला था सहारा


जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं


जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का
मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का
नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है!


जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं!


ये भी पढ़ें: Jivitputrika Vrat 2023: जितिया का नहाय खाय आज, जानें नहाय खाय के नियम, व्रत और पारण की विधि, महत्व और मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.