Alvida Jumma Mubarak Wishes in Hindi: रमजान महीने में अलविदा जुम्मे या जमात-उल-विदा को छोटी ईद भी कहा जाता है. अलविदा जुम्मा रमजान महीने में पड़ने वाले आखिरी शुक्रवार को होती है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं. मस्जिदों में भी अलविदा जुम्मे के मौके पर विशेष नमाज अदा की जाती है और घरों में भी इबादत का सिलसिला चलता है.


इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए अलविदा जुम्मे का दिन बहुत खास ही होता है. इस साल अलविदा जुम्मा 21 अप्रैल 2023 को है. खास बात यह है कि अलविदा जुम्मे के दिन ही लोग इफ्तार के बाद ईद के चांद का दीदार करेंगे और अगले दिन 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. यानी अलविदा जुम्मे के दिन ही इस बार अलविदा रोजा भी होगा. इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए अल्लाह से मगफिरत की दुआ करें और उन्हें इन बधाई संदेशों के जरिए इस दिन की मुबारकबाद दें.



तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह
ऐ बंदे मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है
हर पल-हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह
अलविदा जुमा मुबारक


आपके चेहरे पर हंसी सदा रहे
मेरा हर लफ्ज़ आपके लिए दुआ रहे
जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे
अलविदा जुमा मुबारक


अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका
दिल को सुरूर देता है
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा मुबारक!


या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
अलविदा जुम्मा की मुबारक


हवा की खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से अलविदा जुम्मा मुबारक 


हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
अलविदा जुम्मा 2023 मुबारक


जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जायेगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमजान
वाह रमजान तेरी रुक्सत को सलाम,
जाते-जाते आसमानों को भी रुला दिया
अलविदा अलविदा माहे रमजान


ये भी पढ़ें: Ramadan 2023 Sehri-Iftar Timing 21 April: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना समेत जानें अपने शहर में 21 अप्रैल के लिए सहरी-इफ्तार का समय












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.