Happy Chhath Puja 2022 Wishes: छठ पूजा 30 अक्टूबर 2022 को है. छठ का त्योहार कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर नहाय खाय के साथ शुरू होता है. आस्था के इस महापर्व में व्रती अपनी संतान की समृद्धि, रक्षा और बच्चे का सुख पाने के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. इसमें छठी मैया और सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि छठ पूजा में व्रत रखकर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से स्वास्थ, बल, तेज, धन, यश, कीर्ति में बढ़ोत्तरी होती है. आइए छठ पूजा के शुभ अवसर पर अपने चाहने वालों को इन मैसेज, इमेज, वॉलपेपर भेजकर बधाई दें.


सात घोड़ों के रथ पर सवार
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार


मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार


आपकी आंखों में सजे पूरे हों हर सपने
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए
छठ पूजा पर यही है हमारी शुभकामनाएं


खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूँ ही बनी रहे हमारी शान 
छठ पूजा की शुभकामनाएँ


निसर्ग को वंदन करें
मन में श्रद्ध और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर 
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें


गेंहू का ठेकुए,चावल के लड्डू 
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू 
छठी मैया करे हर मुराद पूरी बांटे घर-घर लड्डू


आया है भगवान सूर्य का रथ 
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
मिले आपको सुख संपति अपार 
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार


छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो
धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आप की विजय हो


Chhath Puja 2022 Samagri: छठ पूजा के लिए कर लें तैयारी, नोट करें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.