Kartik Purnima 2022: कार्तिक माह सभी महीनों में उत्तम फलदायी माना गया है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 8 नवंबर 2022 को रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान-दान करने से पूरे माह की पूजा-पाठ करने के समान फल मिलता है. यह माह भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि इसी मास में श्रीहरि ने मत्स्य अवतार धारण किया था. यह दिन गुरु नानक जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष कार्य करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और जातक के जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.


कार्तिक पूर्णिमा के 5 विशेष कार्य:


पवित्र नदी में स्नान


कार्तिक माह में भगवान विष्णु का जल में वास होता है. कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन के तमाम पाप कर्म धुल जाते हैं. श्रीहरि विष्णु की कृपा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. दैहिक, दैविक और भौतिक ताप दूर होती है.


हरि-हर की पूजा


पूर्णिमा तिथि श्रीहरि को समर्पित है लेकिन कार्तिक की पूर्णिमा पर सुबह विष्णु के मत्स्य रूप को तुलसी दल चढ़ाएं और सत्यनारायण की कथा सुने,भगवान भोलेनाथ के त्रिपुरारी स्वरूप का पंचामृत से अभिषेक, देवी लक्ष्मी को खीर का भोग और मां तुलसी के निमित्त घी का दीपक लगाकर पूजन करना चाहिए.


छह तपस्विनी कृतिका पूजन


कार्तिक पूर्णिमा पर चांद निकलने के बाद कार्तिक स्वामी की छह माताएं  प्रीति, संतति, क्षमा, अनसूया, शिवा, सम्भूति, इन छह तपस्विनी कृतिकाओं की पूजा करनी चाहिए. कहते हैं इस दिन इनकी पूजा से धन, ऐश्वर्य, बल, धैर्य, अन्न में वृद्धि होती है.


दीपदान


कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदोषकाल में नदी या तालाब में दीपदान का विशेष महत्व है. शाम के समय इस मंत्र का जाप करते हुए दीप प्रज्वलित कर नदी-तालाब में प्रवाहित करें - 'कीटाः पतंगा मशकाश्च वृक्षे जले स्थले ये विचरन्ति जीवाः, दृष्ट्वा प्रदीपं नहि जन्मभागिनस्ते मुक्तरूपा हि भवति तत्र'. मान्यता है इस विधि से दीपदान करने पर अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है और घर में समृद्धि आती है.


दान


पूर्णिमा के दिन अन्न, गर्म कपड़े, जूते-चप्पल दान करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.कर्ज से छुटकारा मिलता है. धन लाभ के योग बनते हैं.


Chanakya Niti: किस्मत के धनी होते हैं ऐसे लोग, जिनके पास होती हैं ये 4 चीजें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.