Mangalwar Hanuman Ji Puja: श्रीराम भक्त हनुमान जी (Ram Bhakat Hanuman Ji) को प्रसन्न करने के लिए कोई हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करता है तो कोई सुंदरकांड (Sundarkand Path) का पाठ करता है. लेकिन अगर यही पूजा सही दिन और सही समय पर की जाए, तो ज्यादा फलदायी होती है. कहते हैं कि मंगलवार और शनिवार का दिन पवन पुत्र हनुमान (Tuesday For Hanuman Ji) को समर्पित है. मंगलवार के दिन बजरंग बली (Bajrang Bali) की पूजा का विशेष महत्व है. कहते हैं मंगलवार के दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह (Mangal Grah) के निर्बल होने का प्रभाव बदल जाता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, मान्यता है कि शनि की साढ़े साती और शनि दशा को दूर करने के लिए भी ये बहुत लाभकारी है. 


मंगलवार के दिन व्रत रखने से सम्मान, बल, सहास और  पुरुषार्थ में भी वृद्धि होती है. इस दिन शुभ समय में पूजा-अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और संकट से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं हनुमान जी की  मंगलवार के दिन पूजा का सही समय क्या होना चाहिए और पूजा विधि पर नजर डालते हैं. 


मंगलवार को पूजा का सही समय (Hanuman Ji Puja Right Time)
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम के समय करना फलदायी माना जाता है. इस दिन आप सूर्योदय के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. वैसे पूरे दिन में सूर्यास्त के बाद ही पूजा का शुभ मुहूर्त होता है. 


मंगलवार हनुमान जी की पूजा विधि (Hanuman Ji Puja Vidhi)
मंगलवार के दिन सही विधि के साथ हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा जितनी सरल है उतनी ही कठिन भी है. मंगलवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद लाल रंग के वस्त्र पहन लें. कोशिश करें कि इस दिन आपने जो वस्त्र पहने हैं वे सिले हुए न हों. मंगलवार के दिन आप घर या मंदिर कहीं भी पूजा कर सकते हैं. घर में पूजा करने के लिए ईशान कोष को साफ करके यहां पर एक चौकी की स्थापना करें और उस पर लाल वस्त्र बिछाएं. इसके बाद उस पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें. साथ ही भगवान श्री राम और माता सीता की मूर्ति रखना न भूलें. इसके बाद बजरंग बली के आगे घी का दीपक जलाएं. दीप, धूप जलाकर सुंदर कांड का पाछ करें और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें. फिर लाल फूल, लाल सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. 


इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें. मंगलवार के दिन भगवान को गुड़, केले और लड्डू का भोग लगाएं और परिवार के सदस्यों को प्रसाद वितरित करें. अगर आपने मंगलवार का व्रत रखा है तो ध्यान रखें कि इसमें शाम के समय एक बार ही भोजन करना होता है. इस दौरान खाने में सिर्फ मीठा भोजन ही शामिल करें. साथ ही दिन में केले, दूध और मीठे फलाहार शामिल कर सकते हैं. 


Mangal Karte Hanuman: हनुमान जी का पंचमुखी अवतार है बड़ा चमत्कारी, जानें क्यों लिया था ये अवतार


मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, कमजोर होता है मंगल ग्रह, होती है धन वैभव व सम्मान में कमी