Vastu Tips For Relation: घर में मौजूद वास्तु दोष (Vastu Dosh) को समय रहते ठीक न किया जाए, तो रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं. घर में मौजूद परिवार के सदस्यों में दूरियां बढ़ने लगती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार कई बार घर में सब कुछ सही होने के बाद भी कलह-कलेश रहने लगते हैं. इनका कारण घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है. कहते हैं कि वास्तु के अनुसार की गई चीजें घर से नकारात्मकता ऊर्जा (Negative Energy At Home) को कम करने में सहायक होती हैं. कई बार जाने-अनजाने हम वास्तु को अनदेखा कर देते हैं, जिससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है और नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ने लगता है. ऐसे में कुछ चीजों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं घर में किन चीजों को नजरअंदाज करने से रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं.


1. बेडरुम में न हो आइना 
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के शयन कक्ष में आइना नहीं होना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती है. कहते हैं कि शयन कक्ष में बेड के पीछे और सामने भूलकर भी आइना न लगाएं. सोते समय आपका कोई भी अंग आइने में नहीं दिखना चाहिए. इससे शरीर में रोग होने की आशंका रहती है. साथ ही, पति-पत्नी के रिश्तों में भी दरार आती है. यदि आइना हटाना संभव न हो तो रात को शीशे के ऊपर मोटा कपड़ा डालकर सोना चाहिए. 


2. छत पर कबाड़ का होना
कई बार हम घर का कबाड़ छत के एक कोने में इक्ट्ठा कर देते हैं और इसे नजरअंदाज करते रहते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार छत पर कबाड़ रखना सही नहीं है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिसके कारण हमारे घर-परिवार के रिश्तों पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. इसलिए घर की छत पर कबाड़ इक्ट्ठा न होने दें. समय-समय पर छत को साफ करते रहना चाहिए. 


3. मेन गेट पर वास्तु दोष


घर का मुख्य द्वार भी वास्तु दोष से मुक्ति होना चाहिए. घर का मुख्य गेट पर सभी का आना -जाना होता है और यही वजह है घर में ऊर्जा के प्रवाह का भी सबसे मुख्य स्थान होता है. ऐसे में घर का मुख्य गेट का भी खास ध्यान रखना चाहिए. मेन गेट के सामने साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. गंदगी या फिर टूट-फूट होने से घर में समस्याएं बढ़ती हैं. इससे आपके रिश्तों में खटास तो बढ़ती ही है साथ ही घर में क्लेश बढ़ने लगता है.  


Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के अनुसार करें घर की सजावट, नहीं होगी कभी धन-धान्य की कमी


Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में ये चीजें होती हैं जरूरी, खत्म होने पर नाराज हो सकती हैं लक्ष्मी जी