Guru Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र पोषण करने और ऊर्जा प्रदान करने वाला नक्षत्र माना गया है. शास्त्रों के अनुसार पुष्य नक्षत्र को मांगलिक कार्य, निवेश, व्यापारिक लेन-देन, सोना-चांदी, संपत्ति आदि की खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. साल 2024 का पहला पुष्य नक्षत्र बहुत खास है क्योंकि ये गुरुवार के दिन पड़ रहा है. ऐसे में गुरु पुष्य योग का संयोग बनेगा.


शास्त्रों में गुरु’ को पद-प्रतिष्ठा, सफलता और ऐश्वर्य का कारक माना गया है. माना जाता है कि गुरु पुष्य नक्षत्र की साक्षी से किए गए कार्य हमेशा सफल होते हैं. आइए जानते हैं गुरु पुष्य नक्षत्र 2024 जनवरी में कब है, डेट, मुहूर्त


गुरु पुष्य नक्षत्र 2024 डेट


गुरु पुष्य नक्षत्र 25 जनवरी 2024 को है. नए बिजनेस की शुरुआत, मांगलिक कार्य जैसे गृह प्रवेश, मुंडन, आदि के लिए ये नक्षत्र समृद्धिदायक माना जाता है.


गुरु पुष्य योग 2024 मुहूर्त


पंचांग के अनुसार गुरु पुष्य योग की शुरुआत 25 जनवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 16 मिनट पर होगी और 26 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा. खरीदारी और शुभ कार्य के लिए आपको करीब 24 घंटे से ज्यादा का समय मिलेगा.


पुष्य नक्षत्र का महत्व


पाणिनी संहिता में लिखा है -  पुष्य सिद्धौ नक्षत्रे    सिध्यन्ति अस्मिन् सर्वाणि कार्याणि सिध्यः। पुष्यन्ति अस्मिन् सर्वाणि कार्याणि इति पुष्य।।   अर्थात पुष्य नक्षत्र में शुरू किए गए सभी कार्य पुष्टि दायक, सर्वार्थसिद्ध होते ही हैं, निश्चय ही फलीभूत होते हैं.


क्यों खास है गुरु पुष्य नक्षत्र


पुष्य नक्षत्र पर गुरु बृहस्पति और शनि ग्रह का अधिपत रहता है इस वजह से यह नक्षत्र बेहद शुभ माना जाता है और इस नक्षत्र में भूमि-भवन, रत्न, सोना-चांदी की खरीदारी करना लाभकारी होता है. गुरु पुष्य योग के दिन खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे माता लक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती है. धन की कभी कमी नहीं होती.नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा.


Calendar 2024: साल 2024 में कब है होली, दिवाली, रक्षाबंधन ? यहां देखें पूरे साल के व्रत-त्योहारों की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.