Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को है.ये नई फसल और नई ऋतु के आने का संकेत है. दक्षिण भारत में ये त्योहार पोंगल के नाम से जाना जाता है. मकर संक्रांति को खिचड़ी, उत्तरायण भी कहते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की समाप्ति हो जाती है और सारे मांगलिक कार्य पर लगी रोक हट जाती है.
इस दिन खिचड़ी, गुड़, तिल खाने की परंपरा है, खिचड़ी को उन्नति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जबकि तिल को सूर्य का प्रतीक माना जाता है. मकर संक्रांति पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दें.
दिल में है छायी मस्ती,मन में भरी है उमंगउड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगीआसमान में छायामकर संक्रांति का रंग
सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर पल सुख और हर दिन शांतिआप सब के लिए लाए मकर संक्रांति
मंदिर की घंटी, आरती की थालीनदी के किनारे सूरज की लालीजिंदगी में आए खुशियों की बहारआपको मुकारक हो संक्रांति का त्योहार
पुराना साल जाता है नया साल आता हैसाथ आप संक्रांति की खुशिया लता हैभगवान आप को वो खुशिया दे जो आप का दिल चाहता है
पल-पल सुनहरे फूल खिलेंकभी न हो आपका कांटों से सामनाआपका जीवन खुशियों से भरा रहेसंक्रांति पर यही है हमारी शुभकामनाएं
जैसे ही मकर संक्रांति की धूप आपके द्वार आए, सभी दुःख और कष्ट दूर हो मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
पतंग उड़ाएं और बांटे,तिल और गुड़ का प्रसादमकर संक्रांति का त्योहार,करे सबका जीवन खुशहाल
सूरज की राशि बदलेगी,बहुतों की किस्मत बदलेगी,यह साल का पहला पर्व होगा,जो बस खुशियों से भरा होगा
Ram Navami 2024: राम नवमी 2024 में कब ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त, महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.