Magh Guru Pradosh Vrat 2023: माघ महीने का पहला प्रदोष व्रत 19 जनवरी 2023, गुरुवार को रखा जाएगा. गुरुवार को होने से ये गुरु प्रदोष व्रत कहलाएगा. शिव जी के भक्तों के लिए प्रदोष व्रत बहुत विशेष महत्व रखता है. प्रदोष व्रत अपने नाम के अनुरूप समस्त दोष को समाप्त करने वाला माना गया है. 


शास्त्रों में भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सबसे उत्तम और पवित्र समय प्रदोष काल यानी शाम का समय बताया गया है, क्योंकि इस समय कैलाश पर्वत में महादेव डमरू बजाते हुए प्रसन्नचित होकर नृत्य करते हैं. प्रदोष व्रत में किए गए उपाय जीवन में सुख, सौभाग्य और संपन्नता लाते हैं. आइए जानते हैं माघ के गुरु प्रदोष का मुहूर्त, शुभ योग और उपाय


गुरु प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त (Guru Pradosh Vrat 2023 Muhurat)


माघ कृष्ण त्रियोदशी तिथि शुरू - 19 जनवरी 2023, दोपहर 01.18


माघ कृष्ण त्रियोदशी तिथि समाप्त - 20 जनवरी 2023, सुबह 09.59


माघ प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त -  शाम 05:49 - रात 08:30 (19 जनवरी 2023)


गुरु प्रदोष व्रत 2023 शुभ योग (Magh Guru Pradosh Vrat 2023 Shubh Yoga)


माघ महीने के कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत के दिन ध्रव योग बन रहा है, शास्त्रों के अनुसार इस योग में  किसी भवन या इमारत आदि का निर्माण करने से सफलता मिलती है. पूजा-पाठ सिद्ध होते हैं.


ध्रुव योग - सुबह 02.47 - रात 11.04 (19 जनवरी 2023)


गुरु प्रदोष व्रत उपाय (Guru Pradosh Vrat Upay)


शादीशुदा जीवन में शांति - गुरु प्रदोष वाले दिन पति और पत्नी साथ मिलकर शाम को शुभ मुहूर्त में गुड़ और काले तिल से भोलेनाथ का अभिषेक करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में शांति आती है, समस्त तनाव दूर होते हैं और दांपत्ति के बीच प्यार बना रहता है. माघ महीने में तिल का उपयोग पुण्य फलदायी माना गया है और काला तिल शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि, राहू और केतु दोष दूर होता है. घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.


स्वास्थ लाभ - प्रदोष व्रत में काले तिल का दान करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और व्यक्ति को गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है. काले तिल का दान करने पर शिव और शनि दोनों बेहद प्रसन्न होते हैं और साधक पर मेहरबान रहते हैं.


बरकत बनी रहेगी - घर में पैसे आने के बाद भी बरकत नहीं रहती है गुरु प्रदोष व्रत के दिन सुबह एक मुठ्ठी काले तिल को घर की छत पर डाल दें. मान्यता है कि जैसे जैसे पक्षी इन तिल का सेवनकरेंगे वैसे धीरे-धीरे जीवन से दुख का अंत होता जाएगा. दरिद्रता का नाश होगा. ये उपाय गुप्त तरीके से करें.


Magh Masik Shivratri 2023: साल की पहली मासिक शिवरात्रि कब? नोट करें डेट, मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.