Falgun Purnima 2024: सनातन परंपरा के अनुसार पूर्णिमा पर चंद्रमा पृथ्वी के बहुत करीब होते हुए अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है. यही वजह है कि हर महीने पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा करने से सुख-सौभाग्य प्राप्त होता है.


शास्त्रों में पूर्णिमा के दिन स्नान का विशेष महत्व बताया गया है, मान्यता है इससे अमृत की प्राप्ति होती है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना है, आइए जानते हैं फाल्गुन पूर्णिमा 2024 पर व्रत और स्नान-दान कब किया जाएगा.


फाल्गुन पूर्णिमा पर व्रत और स्नान अलग-अलग दिन (Falgun Purnima 2024 Date)



  • फाल्गुन पूर्णिमा तिथि शुरू - 24 मार्च 2024, सुबह 09.54

  • फाल्गुन पूर्णिमा तिथि समाप्त - 25 मार्च 2024, दोपहर 12.29


24 मार्च 2024 - इस दिन फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत, मां लक्ष्मी का पूजन और चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा. क्योंकि पूर्णिमा का व्रत पूर्णिमा तिथि में चंद्रोदय वाले दिन रखते हैं. वहीं पूर्णिमा की रात्रि को निशिता काल में लक्ष्मी पूजा का महत्व है जो 24 को ही मान्य होगा. इसी दिन होलिका दहन भी किया जाएगा.


25 मार्च 2024 - फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान 25 मार्च को किया जाएगा, क्योंकि पूर्णिमा स्नान उदयातिथि पर मान्य होता है. इसी दिन रंगों की होली भी खेली जाएगी.


फाल्गुन पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त (Falgun Purnima 2024 Shubh muhurat)



  • सत्यनारायण पूजा समय - सुबह 09.23 - सुबह 10.55 (24 मार्च)

  • होलिका दहन मुहूर्त - रात 11.15 - देर रात 12.23 (24 मार्च)

  • स्नान-दान- सुबह 04.45 - सुबह 05.32 (25 मार्च)


फाल्गुन पूर्णिमा पूजा विधि (Falgun Purnima Puja vidhi)



  • फाल्गुन पूर्णिमा पर सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और भगवान सूर्य को जल दें.

  • इसके बाद भगवान श्री विष्णु को एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर सबसे पहले गंगाजल से स्नान कराएं और उसके बाद पीले चंदन और पीले पुष्प, अबीर, गुलाल, फल आदि चढ़ाकर पूजा करें.

  • इस दिन घर में सत्यनारायण कथा करनी चाहिए. अबीर और गुलाल भी चढ़ाएं. रात में चंद्रोदय के समय चंद्रमा की पूजा करें क्योंकि फाल्गुन महीने में ही चंद्रमा का जन्म हुआ था.

  • अब रात्रि काल में देवी लक्ष्मी के समक्ष दीप जलाकर श्री सूक्त का पाठ करें.

  • अगले दिन 25 मार्च को पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान कर दान पुण्य करें.


Holi 2024: शादी के बाद पहली होली पर ध्यान रखें ये 4 बातें, दांपत्य जीवन पर पड़ता है बुरा असर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.