Holi 2024: शादी के बाद पहली होली पर ध्यान रखें ये 4 बातें, दांपत्य जीवन पर पड़ता है बुरा असर
फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. रंगोत्सव यानी रंगों से होली 25 मार्च को खेली जाएगी. इस साल होली पर चंद्र ग्रहण भी लग रहा है.
धार्मिक मान्यता अनुसार शादी के बाद दुल्हन को पहली होली मायके में मनानी चाहिए. कहा जाता है कि सास-बहू को होलिका दहन की अग्नि एक साथ नहीं देखनी चाहिए. इससे रिश्तों मे खटास आती है.
नवविवाहिता होली के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें. होलिका दहन और रंगों की होली एक पवित्र त्योहार है. काले रंग के कपड़े नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. जो नई दुल्हन के लिए शुभ नहीं माना गया है.
होलिका दहन पर तांत्रिक क्रियाएं भी की जाती है. ऐसे में नई दुल्हन होली पर अपने सुहाग की सामग्री किसी को उधार न दें. ऐसा करने से शादीशुदा जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.
पति-पत्नी के बीच मनमुटाव है तो होलिका दहन के दिन दंपत्ति ललाट पर हल्दी का तिलक लगाएं और इसके बाद होलिका की सात बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे सारे दोष दूर हो जाते हैं.
होलिका दहन के दिन एक सूखा नारियल, काला तिल, लौंग और पीली सरसों को अपने सर के ऊपर फेर कर इन चीजों को अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से हर तरह के मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलता है.