Eid 2024 Prayer Timing: ईद का त्योहार दुनियाभर के मुसलामनों के लिए खास महत्व रखता है. माह-ए-रमाजन के पूरा होने के बाद शव्वाल (इस्लामिक कैलेंडर का 10वां महीना) की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है. इसे ईद-उल-फितर, ईद-अल-फितर, मीठी ईद या रमजान ईद भी कहा जाता है.

शव्वाल का अर्धचंद्र देखने के बाद ही ईद मनाई जाती है. लेकिन भारत में 9 अप्रैल को ईद का चांद का दीदार नहीं हुआ. ऐसे में 30 रोजा पूरा करने के बाद 11 अप्रैल को मुल्क में ईद मनाई जाएगी. ईद खुशियों का त्योहार है. इस दिन लोग सुबह-सवेरे नहाधोकर नए कपड़े पहनते हैं और सुबह ईद की नमाज अदा करते हैं. लोगों का एक-दूसरे के घर आना जाना होता है, घर पर मीठे और स्वाटिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, बच्चों को ईदी दी जाती है और गरीबों के लिए फितरा निकाला जाता है.

ईद की नमाज कब (Eid 2024 Prayer Timing)

ईद की नमाज जवाल से पहले शुरू होनी चाहिए. यह ऐसा समय होता है जब सूर्य आकाश में उच्चतम बिंदु पर पहुंचता है. यानी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे के बीच ईद की नमाज पढ़नी चाहिए. ईद का चांद नजर आते ही ईद की तारीख तय हो जाती है और एक महीने से रोजे रख रहे रोजेदारों के रोजा का भी अंत होता है. मुसलमानों के लिए ईद की नमाज अनिवार्य होती है. लेकिन ईद की नमाज का समय अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होता है.आइये जानते हैं आपके शहर में कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज-

ईद-उल-फितर की नमाज का समय (Eid 2024 Prayer Timing in India)
शहर का नाम (City Name) नमाज का समय (Namaz Time)
दिल्ली (Delhi) सुबह 06:20
नोएडा (Noida) सुबह 06:19
मुंबई (Mumbai) सुबह 06:44
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 06:23
लखनऊ (Lucknow) सुबह 06:06
मेरठ (Meerut) सुबह 06:18
पटना (Patna) सुबह 05:50
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 06:30
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 06:43
रांची (Ranchi) सुबह 05:51
कानपुर (Kanpur) सुबह 06:09
आगरा (Agra) सुबह 06:18
जयपुर (Jaipur) सुबह 06:27
कोलकाता (Kolkata) सुबह 05:40

ये भी पढ़ें: Eid 2024: ईद की नमाज से पहले जरूर करें ये काम, मिलेगी अल्लाह की रहमत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.