Dussehra 2024 Kab Hai: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाता है. त्रेतायुग में इस तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था.दशहरा पर रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है.


दशहरा के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है यानी इस दिन बिना मुहूर्त देखे समस्त शुभ कार्य करने से समृद्धि आती है. हर कार्य सफल होते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में दशहरा की डेट, रावण दहन का मुहूर्त और महत्व.


विजयादशमी या दशहरा 2024 डेट (Vijayadashmi 2024 Date)


नए साल में दशहरा 12 अक्टूबर 2024, शनिवार (Dussehra 2024 Date) को मनाया जाएगा. इस दिन श्रीराम, माता जया-विजया की पूजा करने से शत्रु पर विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है. दशहरा के दिन शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में की जाती है और रावण दहन सूर्यास्त के बाद किया जाता है.


दशहरा 2024 मुहूर्त (Dussehra 2024 Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर हो रही है और 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर दशमी तिथि का समापन हो जाएगा.


श्रवण नक्षत्र आरंभ - 12 अक्टूबर 2024, सुबह 05.25


श्रवण नक्षत्र आरंभ - 13 अक्टूबर 2024, सुबह 04.27



  • विजय मुहूर्त - दोपहर 02.03 - दोपहर 02.49

  • अवधि - 46 मिनट

  • अपराह्न पूजा का समय - दोपहर 01:16 - दोपहर 03:35

  • अवधि - 2 घंटे 19 मिनट


दशहरा 2024 रावण दहन मुहूर्त (Dussehra 2024 Ravan Dahan Muhurat)


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीराम ने प्रदोष काल में रावण का संहार किया था. ऐसे में 12 अक्टूबर 2023 को रावण दहन के लिए शाम 05.54 से रात 07.27 मिनट तक का मुहूर्त है.


अबूझ मुहूर्त है विजयादशमी (Vijayadashmi Abujh Muhurat)


दशहरा का पूरा दिन शुभ होता है, इस दिन व्यापार शुभारंभ, यात्रा, शस्त्र-पूजा, कार्यालय शुभारंभ, संपत्ति क्रय-विक्रय आदि के लिए दिन में कोई मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं है, हालांकि दशहरा के समय देवशयन चल रहा होता है. इसलिए इस मुहूर्त में विवाह और वास्तु पूजा नहीं की जाती है.


Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति 2024 में कब हैं, अभी से ही नोट कर लें डेट, टाइम और शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.