Choti Diwali Upaye 2021: कार्तिक मास की चतुर्दशी (Kartik Month Chaturdashi) के दिन नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) या छोटी दिवाली (Choti Diwali) मनाई जाती है. बड़ी दिवाली या मुख्य दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस दिन रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi 2021) का त्योहार भी मनाया जाता है.  इस दिन दीर्घ आयु की कामना के लिए दीप जलाएं जाते हैं. इस दिन यम देव (Yam Dev) को समर्पित करते हुए दीपक जलाया जाता है. जिससे घर के सभी लोगों को लंबी आयु प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्ण ने नरकासुर राक्षक (Narakasur Vadh) का वध कर 16 हजार स्त्रियों को उसकी कैद से मुक्त कराया था. इसलिए छोटी दिवाली के दिन को नरक चतुर्दशी या फिर रूप चतुर्दशी भी कहा जाता है. इतना ही नहीं, ऐसा भी मान्यता है कि कार्तिक मास की चतुर्दशी के दिन हनुमान जी का जन्म (Hanuman Jayanti 2021) हुआ था, इसलिए आज के दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. 


आज 3 नवंबर 2021, बुधवार के दिन छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन रूप चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान से पहले शरीर पर उबचन और सरसों के तेल की मालिश करने की परंपरा है. इतना ही नहीं, ऐसी भी मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन कुछ उपाय (Choti Diwali Upaye) करने से धन से जुड़ी अन्य समस्याएं समाप्त हो जाती है. आइए जानें छोटी दिवाली के दिन आप क्या उपाय कर सकते हैं. 


1. छोटी दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठें और तिल के तिल से मालिश करने के बाद स्नान करें और सूर्यदेव को अर्घ्य दें. 


2. इतना ही नहीं, नरक चतुर्दशी के दिन घर में दीप जलाएं और समृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करें. 


3. नरक चतुर्दशी के दिन स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भगवान श्री कृष्ण, भगवान धनवंतरी और धन कुबेर की पूजा करें. 


4. इस दिन हनुमान जयंती भी होती है इसलिए इस दिन दोपहर के समय हनुमान मंदिर जाएं. और उन्हें गुड़ और चना चढ़ाएं. 


5. कहते हैं कि छोटी दिवाली के दिन मां कालका की पूजा अवश्य करें. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. 


Diwali 2021: इस दिवाली सुबह से रात तक क्या करें कि हमेशा रहेगा लक्ष्मी का वास, जाने


Narak Chaturdashi 2021: क्या है नरक चतुर्दशी, जानिए मनोवांछित फल के लिए कैसी होनी चाहिए पूजा विधि