Coriander Remedies: ग्रह-नक्षत्रों की दशा और दिशा का प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जा सकता है.


रसोई में उपयोग किए जाने वाले कई मसाले भी इसके इस्तेमाल में आते हैं. इन मसालों में धनिया का प्रयोग बहुत खास माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में धनिया का उपयोग अपने घर की खुशहाली और सम्पन्नता के लिए भी किया जाता है. आइए जानते हैं धनिया से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में.


धनिया के चमत्कारी टोटके



  • अगर आपका कहीं पर धन अटका हुआ है तो शुक्रवार के दिन एक कागज़ पर पैसे लेने वाले का नाम लिखकर उसमें सूखा धनिया रख दें. और फिर उस कागज़ की पूड़िया को बहते जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपका रुका हुआ धन जल्द ही आपको मिल जाएगा.

  • अगर आपका धन बचता नहीं है जितना पैसा आता है उतना ही खर्च होता जाता है तो हर बुधवार को हरा धनिया गाय को खिलाने से आपका काम ज़रुर बन जाएगा. ऐसा करने से ना केवल आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि धन में स्थिरता भी आएगी. और हर क्षेत्र में आप तरक्की करेंगे. 

  • अगर आपके घर में सुख शांति नहीं है, हर वक्त कलह कलेश की स्थिति बनी रहती है तो थोड़ा सा सूखा धनिया पूर्व दिशा में रखकर आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे ना केवल कलेश दूर होगा बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच प्यार भी बढ़ेगा. 

  • मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने एक लाल कपड़े में धनिया डालें और उसमें एक चांदी का सिक्का रख दें. फिर मां की पूजा के साथ उस पोटली की पूजा भी करें. इसके बाद पोटली को धन के स्थान या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर के सदस्यों की आर्थिक उन्नती होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.  


ये भी पढ़ें


कुंडली में शनि के ये तीन शुभ योग हों तो कभी नहीं होती धन की कमी, जानें कब बनता है ये योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.