Chhath Puja 2023 Sandhya Arghya Time: लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है और चारों ओर छठ पर्व की धूम देखने को मिल रही है. घर-घर छठी मईया के गीत बज रहे हैं और चूल्हे में ठेकुआ प्रसाद तैयार हो रहा है. चार दिवसीय छठ पर्व की रोनक ऐसी होती है, जिसमें केवल घर-परिवार के लोग ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी रम जाते हैं.

बता दें कि छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर से हो चुकी है और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा संपन्न हो जाएगा. उगते हुए सूर्य को तो अन्य दिनों में भी अर्घ्य दिया जाता है, लेकिन छठ एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य देने की परंपरा है.

यह इस बात का संदेश देता है कि, अस्त के बाद उदय जरूर होता है. वहीं इसके पीछे एक मान्यता यह भी है, जिसके अनुसार सूर्य जब अस्त होते हैं तो वह अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा (सूर्य की अंतिम किरण) के साथ रहते हैं, जिन्हें अर्घ्य देने से मनोवांछित फल मिलता है. कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जोकि इस साल 19 नवंबर 2023 को है.

वहीं 20 नवंबर 2023 को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसे ऊषा अर्घ्य या उदीयमान सूर्य अर्घ्य कहा जाता है. इस तरह इन दोनों दिनों में अर्घ्य देने के बाद ही छठ व्रत संपन्न होता है. लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य समय पर दें. इसलिए यह जान लीजिए कि आपके शहर में छठ पूजा के लिए संध्या और ऊषा अर्घ्य का क्या समय है. आइये जानते हैं 19 और 20 नवंबर 2023 को सूर्यास्त और सूर्योदय का समय.

छठ पूजा 2023 (Chhath Puja 2023)
 शहर  19  नवंबर - सूर्यास्त 20 नवंबर - सूर्योदय
दिल्ली शाम 05 बजकर 26 मिनट सुबह 06 बजकर 47 मनिट
मुंबई शाम 05 बजकर 59 मिनट सुबह 06 बजकर 48 मिनट
पटना शाम 05 बजकर 59 मिनट सुबह 06 बजकर 01 मिनट
भागलपुर शाम 05 बजकर 52 मिनट सुबह 06 बजकर 02 मिनट
वाराणसी शाम 05 बजकर 08 मिनट सुबह 06 बजकर 18 मिनट
धनबाद शाम 04 बजकर 57 मिनट सुबह 06 बजकर 01 मिनट
कोलकाता शाम 04 बजकर 51 मिनट सुबह 05 बजकर 52 मिनट


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: महापर्व छठ शुरू, छठ पूजा में जरूर सुनें राजा प्रियव्रत से जुड़ी यह कथा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.