Chanakya Niti: सुखी जीवन के लिए धन का होना जरूरी है. हर व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा कमाता है लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनके पास पैसा टिकटा नहीं. ऐसे लोगों के जीवन में आर्थिक संकट बना ही रहता है. चाणक्य नीति में बताया है कि किन लोगों के पास पैसा ज्यादा दिन तक नहीं ठहरता. अगर ये धनवान भी बन जाएं तो भी इनका धन नष्ट हो जाएगा. मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो तुरंत इन आदतों को छोड़ दें वरना हमेशा पैसों के लिए तरसना पड़ेगा.


अन्यायोपार्जितं द्रव्यं दश वर्षाणि तिष्ठति।


प्राप्ते एकादशे वर्षे समूलं च विनश्यति।।


गलत तरीके से कमाया धन


चाणक्य श्लोक के जरिए कहते हैं कि गलत तरीके से कमाया धन पल भल की खुशी जरूर दे सकता है लेकिन इसकी अवधि बहुत कम है. ऐसा पैसा मनुष्य को भविष्य में दुख देता है. अनैतिक कार्य करके कमाया धन सूद समेत नष्ट हो जाता है.


धोखे से कमाई


चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति धोखा देकर धन अर्जित करते हैं मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है. ऐसी परिस्थिति में धन विनाश के साथ व्यक्ति का जीवन भी तबाह हो जाता है. ऐसे लोग कर्ज के बोझ तले परेशानी उठाते हैं.


अनैतिक कार्य से कमाई


मां लक्ष्मी को चंचल माना जाता है. इनका वास वहीं होता है जिसने मेहनत से कमाई की हो. चोरी, अन्‍याय, जुआ खेलकर कमाया धन क्षणभर का होता है. इन बुरे कर्मों से कमाई करने वाले व्यक्ति का सारा धन दुर्घटना, बीमारी या फिर कोई अन्य नुकसान की वजह से खत्म हो जाता है. जल्द इन आदतों को नहीं छोड़ तो खुद के साथ कुल का नाश भी हो सकता है. सही रास्ते पर चलकर ही समृद्धि हासिल की जा सकती है. मेहनत की कमाई से घर में बरकत होती है. कभी आर्थिक संकट से नहीं जूझना पड़ता.


Chanakya Niti: ये 4 काम एक बार में होने चाहिए पूरे, नहीं तो घट जाता है सम्मान


Chanaka Niti: इन 4 काम के बाद नहाना न भूलें, झेलना पड़ सकते हैं बुरे परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.