Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को सदैव अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित करती है. जीवन के हर पहलू और क्षेत्र पर चाणक्य ने बड़ी ही सूक्ष्मता से रौशनी डाली है. चाणक्य, कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से संसार में प्रसिद्ध हैं. चाणक्य बताते हैं कि व्यक्ति जब लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाता है तो उसे किन चीजों पर खास तौर पर गौर करना चाहिए.


मंजिल को पाने में कई तरह के उतार चढ़ाव आएंगे लेकिन इनका सामना कैसे करना है ये चाणक्य ने बखूबी बताया है इनका पालन करने वालों को सफलता जरूर मिलती है.


ईमानदारी


जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं तो उसकी प्लानिंग मजबूत होना आवश्यक है. लक्ष्य तय करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह रिसर्च करें. उस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों से सलाह लें. सबसे जरूरी है कि जो कार्य शुरू करने का बीड़ा उठाया है तो अपने काम पूर्ण रूप से ईमानदारी और भरोसा रखें. शॉर्टकर्ट न अपनाएं क्योंकि ऐसी सफलता मात्र पलभर की होती है उसके बाद हार का मुंह देखना पड़ता है.


परिश्रम से मिलेगा शुभ परिणाम


मेहनत कभी जाया नहीं जाती. जो पूरी लगन और ताकत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं वह गिरकर भी नहीं हारते. मेहनत से घबराना नहीं चाहिए. मेहनती लोग अपना भाग्य खुद बनाने का जज्बा रखते हैं. ऐसे लोगों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. सफलता बिना संघर्ष के नहीं मिलती. बेशक लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते में कुछ पड़ाव पर निराशा हाथ लगेगी लेकिन इससे डर नहीं बल्कि अपने मंजिल तक पहुंचने का तरीका तलाशें, सफलता आपके कदमों में होगी.


गुप्त रखें योजनाएं


चाणक्य कहते हैं कि अपने कार्य को पूरा करने के लिए जिन योजनाओं को मन में सोचा है उन्हें मंत्र के समान गुप्त रखकर ही उसपर अमल करते रहना चाहिए. अपनी रणनीति को जितना गोपनीय रखेंगे तो कार्य पूरा होने की संभावनाएं भी अधिक हो जाएंगी. अपनी खास प्लानिंग को बता देने से कार्य पूरा न होने पर हंसी होती है साथ ही शत्रु को पता चल जाने से वह इसमें अवरोध भी पैदा कर सकता है.


Chanakya Niti: जीते जी कर लिया ये काम तो मृत्यु के बाद सुखी रहेगा पूरा परिवार, नहीं झेलना पड़ेगी तकलीफें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.