Chanakya Niti: लव लाइफ हो या भी शादीशुदा जीवन, इन दोनों रिश्तों की नीव विश्वास और प्यार पर रखी जाती है. पति-पत्नी और प्रेम संबंधों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होना आम बात है, लेकिन जब इस रिश्ते में तालमेल की कमी होने लगे तो ये विवाह की जड़ बन जाते हैं.


लव  रिलेशनशिप और वैवाहिक जीवन में खुशियां पाना चाहते हैं तो मानसिक शांति और सम्मान का भाव बहुत जरूरी है. चाणक्य नीति में बताया गया है कि किस एक चीज की वजह से लव लाइफ और दांपत्य जीवन में ग्रहण लग जाता है. इन रिलेशन में उस एक चीज का आगमन हो जाए तो सुखी रिश्तों में भी आग लग जाती है. समय रहते है अगर इस अवगुणों को दूर न किया जाए तो व्यक्ति के संबंध खाक हो जाते हैं.


सुखी दांपत्य जीवन में ग्रहण है घमंड


वैवाहिक जीवन में जब पति या पत्नी में घमंड का भाव पैदा हो जाए तो वहां सम्मान खत्म हो जाता है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसे रिश्तों में बिन बात की कलह का मूल अहंकार ही होता है. घमंड के नशे में चूर व्यक्ति का शादीशुदा जीवन तनाव और दुख में गुजरता है.


अहंकार वैवाहिक जीवन में उस ग्रहण के समान है जिसका नकारात्मक असर लंबे समय तक रहता है. अभिमान दांपत्य जीवन में उस कांटे की तरह है जिसे छूते ही खुशियों और प्यार से भरा गुब्बार फटकर तबाह हो जाता है, जिसे दोबारा नहीं फुलाया जा सकता.


लव लाइफ में आग लगा देता है अहंकार


चाणक्य कहते हैं कि अहंकारी व्यक्ति कभी अच्छा लवर नहीं बन सकता. जब प्रेम संबंधों में अहंकार आ जाता है तो प्यार में कमी आने लगती है और दूरियां बढ़ती जाती है. रिश्तों में घमंड का कोई स्थान नहीं. लव लाइफ को मुकाम तक पहुंचाना है तो घमंड का त्याग करना बहुत जरूरी है.


चाणक्य कहते हैं कि अहंकार को तोड़कर ही वैवाहिक जीवन में प्रवेश करना चाहिए. जिसे आप पसंद करते है उसमें अहंकार का भाव होगा तो शादी के बाद   सामंजस बैठाने में परेशानी आएगी. जो शादी से पहले ही अपने अहंकार पर काबू पा लेते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन हमेशा सुखी बना रहेगा.


Chanakya Niti: मुर्गे की इन 4 आदतों में छिपा है तरक्की का राज, अपनाने वालों की जीत तय है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.