Chanakya Niti Hindi:सफलता सभी को अच्छी लगती है. हर कोई सफल होने के लिए दिन रात मेहनत करता है. लेकिन सफल होने के लिए सिर्फ मेहनती होना ही एक मात्र रास्ता नहीं है. चाणक्य की मानें तो सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति के भीतर कुछ जरुरी गुण होते हैं. इन गुणों में एक गुण ऐसा है, जो व्यक्ति को सफल बनाने में सबसे अहम है. इस गुण के बिना सफल होना है मुश्किल है. ये गुण है इच्छा शक्ति. यानि जब तक व्यक्ति में किसी भी कार्य को करने की प्रबल इच्छा शक्ति नहीं होगी तब तक सफलता उससे दूर ही रहेगी.


चाणक्य के अनुसार सफल होने के लिए व्यक्ति के पास सबसे पहले इच्छा शक्ति का होना बहुत ही जरुरी है. चाणक्य का मानना था कि जिस व्यक्ति के पास इच्छा शक्ति नहीं है वह कभी भी सफल नहीं हो सकता है.


इच्छा शक्ति को मजबूत बनाएं

किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए इच्छा शक्ति का होना बहुत ही जरुरी है. बिना इच्छा शक्ति से किसी भी कार्य को अंजाम यानि परिणाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता है. इच्छा शक्ति को शिक्षा, ज्ञान और अनुभव से मजबूत बनाया जा सकता है.


जो मन से हार गया वह कभी नहीं जीत सकता


चाणक्य के अनुसार मैदान में हारा हुआ व्यक्ति फिर से जीत सकता है लेकिन जो मन से हार गया वह कभी नहीं जीत सकता है. इसलिए मन से नकारात्मकता को निकाल देना चाहिए. किसी भी कार्य को करने के लिए पूरे मन से लगना चाहिए. मन से यदि कोई कार्य नहीं करेंगे तो सफलता नहीं मिलेगी.


आत्मविश्वास पैदा करें


इच्छा शक्ति से ही आत्मविश्वास पैदा होता है. बिना आत्मविश्वास के सफलता नहीं मिलती है. जब व्यक्ति का आत्मविश्वास चरम पर होता है तो सफलता नजदीक होती है. आत्मविश्वास परिश्रम से आता है. परिश्रम की भावना शिक्षा और ज्ञान से प्राप्त होती है.


Chanakya Niti: भाग्य को न दें दोष, भाग्य भी उन्हीं का साथ देता है जिनमें होती है ये बात