Chanakya Niti Hindi: चाणक्य भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में से एक हैं. आचार्य चाणक्य ने अपने परिश्रम और संघर्ष से सम्मान और शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. चाणक्य ने हर विषय का बहुत ही गहराई से अध्ययन किया था. चाणक्य ने अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर बहुत सी समस्याओं का हल भी बताया. व्यक्ति को किस समय कैसा आचरण करना चाहिए इस पर चाणक्य ने बेहद प्रभावशाली ढंग से बताया है. चाणक्य ने खुद जो भी भोगा, सीखा और अपनाया उसे उन्होंने अपनी चाणक्य नीति में बताया है.


चाणक्य नीति व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. जो भी व्यक्ति चाणक्य नीति का अध्ययन करता है. आचार्य चाणक्य की बताई हुई बातों को अमल में लाता है वह जीवन में किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. चाणक्य के अनुसार सफलता एक पल में प्राप्त होने वाली वस्तु नहीं है. सफलता पाने के लिए व्यक्ति को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, सफलता व्यक्ति के जीवन के एक पड़ाव है. अंत नहीं है.


चाणक्य के अनुसार सफलता का आचरण से बहुत गहरा नाता है. सफल होना है, तो व्यक्ति को अपने आचरण को श्रेष्ट बनाना चाहिए. व्यक्ति की श्रेष्टता इस बात से भी तय होती है कि वह अपने आसपास के लोगों से कैसा बर्ताव करता है. बड़ों यानि वरिष्ठजनों के साथ वह कैसा व्यवहार करता है. इन सबसे भी व्यक्ति के गुणों का पता चलता है. इसलिए चाणक्य की इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए-


बड़ों का पूरा सम्मान करें
घर के बुजुर्ग, ऑफिस के वरिष्ठ पदाधिकारी, अनुभव में वरिष्ठ व्यक्ति और उम्र में बड़े ये सभी बड़ों की श्रेणी में आते हैं. इन लोगों के पास ज्ञान और अनुभव का खजाना होता है. जो इन लोगों को सम्मान देकर ही प्राप्त कर सते हैं. बड़ों का सम्मान संस्कार में भी होना चाहिए. बड़ा कोई भी हो उसे पूर्ण सम्मान प्रदान करना ही श्रेष्ठ व्यक्ति की निशानी है.


बुजुर्गों को अनदेखा न करें
चाणक्य के अनुसार किसी भी वरिष्ठ व्यक्ति की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. वरिष्ठ व्यक्ति की अनदेखी करना एक गलत आदत होती है. इससे आप स्वयं की नजरों में कमजोर होते हैं. आत्मविश्वास में कमी आती है. जो व्यक्ति वरिष्ठ व्यक्ति को आदर सम्मान देता वह दूसरों के मुकाबले अधिक गंभीर और समझदार होता है. ऐसे व्यक्ति हर कार्य को बहुत अच्छे ढंग से करते हैं.


Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन पर पूरे दिन रहेगा श्रवण नक्षत्र, जानें इस दिन बनने वाले विशेष योग