Chanakya Niti: नौकरी और परिवार. मनुष्य जीवन के लिए ये दोनों ही बेहद जरुरी हैं. परिवार जहां पहले पायदान पर आता है तो फैमिली का भरण पोषण करने के लिए काम भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ये दोनों ही एक गाड़ी के दो पहिए हैं. अगर जरा भी संतुलन बिगड़ा तो जीवन रूपी गाड़ी में कई दिक्कतें आने लगती हैं. चाणक्य ने कहा है कि त्याग, प्रेम, समर्पण और सम्मान जितना परिवार में जरुरी है, इन चीजों का उतना ही महत्व नौकरी में भी है.


चाणक्य के अनुसार समस्याएं वहां से जब व्यक्ति नौकरी को अधिक महत्व देकर परिवार से दूर होने लगता है. वह नौकरी के परेशानियों में इतना उलझ जाता है कि कई बार परिवार बिखरने की नौबत आ जाती है. अगर इन दोनों में बैलेंस बनाकर रखना है तो चाणक्य की इन बातों पर जरुर गौर करें.


घर आने के बाद ये गलती न करें


नौकरी की जिम्मेदारियों का बोझ अक्सर इंसान को तनाव में रहने पर मजबूर कर देता है. वह इतना तनावग्रस्त हो जाता है कि हमेशा उसके दिमाग में ऑफिस की ही बातें चलती रहती हैं. इससे उसके स्वभाव में भी चिड़चिड़ा पन आने लगता है और ऑफिस का गुस्सा वह परिवार पर निकालता है, बस यही उसकी सबसे बड़ी गलती है. ऐसे में जरूरी है कि कार्यस्थल पर ही अपना काम पूरा करें, इसे घर तक न लाएं. घर आने के बाद परिवार को पूरा समय दें.


घर-ऑफिस में रखें ये अंतर


चाणक्य ने कहा है कि जीवन के सफर को अगर सुहाना बनाना है तो परिवार से सदा प्रेम करें. कई लोग छुट्‌टी वाले दिन भी घर पर रहकर काम करते हैं. ये तब होता है व्यक्ति अपने कार्य को समय पर पूरा नहीं करता है और तय समय से पहले उसे कंप्लीट करने के लिए अपनी छुट्‌टी की भी बलि देता है. ऐसे में परिवार में दूरियां बढ़ने लगती है. ये जरुरी है कि घर को ऑफिस बनाने की भूल न करें, वरना पैसा कमाने के चक्कर में अपनों का साथ छूटता चला जाएगा या फिर आए दिन विवादों से दोचार होना पड़ेगा.


ऐसे पूरा करें काम


ऑफिस का तनाव कभी खत्म नहीं हो सकता, इसके लिए  सुबह उठते ही दिन की शुरुआत करने से पहले कुछ वर्कआउट करें. इससे दिमाग शांत रहेगा और शारीरिक पीड़ा भी खत्म होगी. फिर अपने लक्ष्य को पाने के लिए स्वंय प्लान बनाएं, महत्वपूर्ण कार्यों का नोट बनाकर उन्हें पहले पूरा करें इससे समय की बचत होगी और काम भी याद रहेंगे और आप बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाएंगे. चाणक्य कहते हैं कि अगर इस तरह आप अपनी जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ाएंगे, तो परिवार और नौकरी, दोनों ही जगह हिट रहेंगे.


Chanakya Niti: बिजनेस में सफल होना हैं तो याद रखें चाणक्य के 3 मंत्र, दिन-रात करेंगे तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.