Chaitra Navratri 2024 Date: पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.


चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) में 9 दिनों तक मां दुर्गा (Goddess Durga) के 9 विभिन्न रूपों की पूजा करने का महत्व है. इसे लेकर ऐसी मान्यता है कि, 9 दिनों तक यानी चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मां दुर्गा भक्तों के बीच धरती पर वास करती हैं.


शुभ योगों में होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत (Chaitra Navratri 2024 Auspicious Yog)


इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में कई शुभ योग बनेंगे. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog) के साथ होगी. इतना ही नहीं 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दौरान कुल पांच बार रवि योग (Ravi Yog), तीन बार सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog) भी रहेगा.


इन शुभ योगों में चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा करने के भक्तों को पूजा पूर्ण फल मिलेगा और माता रानी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी.


चैत्र नवरात्रि पर गुरु आदित्य योग का शुभ संयोग (Guru Aditya Yog in Chaitra Navratri 2024)


चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि पर शनिवार, 13 अप्रैल को रात्रि में सूर्य ग्रह का मेष राशि में प्रवेश होगा (Surya Gochar 2024). मेष राशि में पहले से ही देव गुरु बृहस्पति उपस्थिति रहेंगे.


ऐसे में मेष राशि में सूर्य और गुरु की युति बनेगी, जिसे ज्योतिष में गुरु आदित्य योग कहा जाता है. इस योग को धर्म-कर्म और आध्यात्म से जुड़े कामों के लिए शुभ माना जाता है.


आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) की शुरुआत 9 अप्रैल को होगी और इसका समापन राम नवमी (Ram Navami 2024) के दिन होगा. हर साल नवरात्रि में मां का आगमन विशेष वाहन में होता है.


ज्योतिष के अनुसार इस साल मां दुर्गा की सवारी घोड़ा होगा. यानी मां दुर्गा चैत्र नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आएंगी. हालांकि मां दुर्गा का घोड़े पर आना शुभ नहीं माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि इस साल इस साल प्राकृतिक आपदाएं और युद्ध जैसी स्थिति रह सकती है.


ये भी पढ़ें: Holi 2024: राशि अनुसार किन रंगों से खेलें होली और इन रंगों से रहें दूर, होलिका दहन में क्या डालना होगा शुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.