Holi 2024: 24 मार्च को होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, गण्ड़ योग, बुधादित्य का संयोग भी है. इन शुभ योगों में होलिका दहन होने से देश में सुख, समृद्धि और उन्नति का संकेत दे रहे हैं. ऐसे में होलिका के पूजन के बाद किस राशि के लोगों को होलिका दहन में क्या अर्पण करना चाहिए और किन रंगों से होली खेले, जिससे सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि हो, भाग्य प्रबल हो और किस्मत का साथ मिलें. तो आइए जानते हैं...
  

 

मेष राशि (Aries)- होलिका दहन में खेर की लकड़ी के साथ कुछ मात्रा में गुड़ ऊँ हं पवननन्दनाय स्वाहा मंत्र का जप करते हुए अर्पित करें. आप लाल, मेहरून, पीला, सफेद रंगों से होली खेलें, इससे आप स्फूर्ति, शक्ति के साथ स्वाभिमान की भावना से ओत-प्रोत रहेंगे. वहीं काला, भूरा, गहरा हरा रंग आपको हानि पहुंचा सकता है. 


वृषभ राशि (Taurus)- होलिका दहन में गूलर की लकड़ी के साथ चीनी को अर्पण करते हुए ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्रः प्रचोदयात का जप करते रहें. आप चमकीला सफेद, क्रीम, हरा, गुलाबी, बैंगनी रंगों का प्रयोग करके होली का आनंद ले सकते हैं. इससे मन में स्वच्छता आएगी. आपको लाल, सिंदूरी, नारंगी रंगों से बचना चाहिए.
 

मिथुन राशि (Gemini)- बांस या बरगद की लकड़ी के साथ कपूर ऊँं ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जप करते हुए होलिका में अर्पित कर दें. आप हरा, नीला तथा क्रीम रंगों का प्रयोग कर आपसी विश्वास, मन में शीतलता एवं पवित्रता को पा सकते हैं. काला तथा लाल रंग का उपयोग प्रतिकूल, विपरीत प्रभाव कारक रहेगा.
 

कर्क राशि (Cancer)-  होलिका दहन में पलास की लकड़ी के साथ लोबान को ऊँ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नमः मंत्र का जप करते हुए चढ़ा दें. आप गुलाबी, सिन्दूरी, हल्का पीला, क्रीम तथा सफेद रंगों का उपयोग करें, इसके प्रभाव से शक्ति, स्फूर्ति, सजगता, शांति, स्वच्छता रहेगी पर गहरा नीला, हरा, लाल का उपयोग अशांति, भ्रम, अहंकार का कारक होगा.


सिंह राशि (Leo)- होलिका दहन में मदार या बरगद की लकड़ी के साथ गुड़ को ऊँ भास्कराय विद्महे, महातेजाय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयात् बोलते हुए अर्पण करें. आप सिंदूरी, लाल, नारंगी तथा पीले रंगों का प्रयोग कर होली का आनंद उठाएं, पर नीला, काला, क्रीम आदि रंगों का प्रयोग करने से एकाकीपन, भेदभाव की भावना का शिकार हो सकते हैं.
 

कन्या राशि (Virgo)- कन्य राशि के जातक अमरूद की लकड़ी के साथ कपूर को ऊँ ऐं हृं क्लीं चामुण्डाय विच्चे नमः का जप करते हुए होली की पवित्र अग्नि में अर्पित करें. आप निश्चित होकर हरे तथा नीले रंगों का प्रयोग करें. इससे मन में समन्वय एवं सहिष्णुता के साथ मेल-जोल की भावना जाग्रत होगी. स्नेह प्रेम बढ़ेगा, पर गहरा पीला तथा लाल रंग का उपयोग क्रोध, आवेग कारक होगा.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले होलिका दहन में गूलर की लकड़ी के साथ तिल ऊँ नमः शिवाय का जप करते हुए होलिका की अग्नि में चढ़ा दें. आपके लिए सफेद, हरा और नीले रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. हरे रंग से बचें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- आप होलिका दहन में नीम की लकड़ी के साथ गुड़ को ऊँ हं पवननन्दनाय स्वाहा मंत्र का जाप करते हुए अर्पण करें. आप लाल, कत्थई, मेहरून आदि रंगों का उपयोग करें. पीला, गुलाबी रंग भी शुभ है. काले और नीले रंग के इस्तेमाल से बचें. इन रंगों का होली खेलने में करेंगे प्रयोग तो भाग्योदायक कारक होगी होली.
 

धनु राशि (Sagittarius)- होलिका दहन में कदम्ब की लकड़ी के साथ चने को ऊं गुरु देवाय विद्महे परब्रह्माय धीमहि, तन्नो गुरुः प्रचोदयात का जप करते हुए अर्पित करें. आप चाहते हैं कि इस होलिकोत्सव पर रसिकता, प्रेम, सम्मान की भावना जाग्रत हों तो पीले, हरे, गुलाबी रंग से होली खेलें, इससे एकता की भावना भी प्रबल होगी, पर काला, लाल, नीला रंग क्रोध, एकाकीपन अहंकार जाग्रत कर सकता है.


मकर राशि (Capricorn)- होलिका दहन में शमी की लकड़ी के साथ काले तिल ऊँ प्रां. प्रीं. प्रौ. सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करते हुए अर्पित कर दें. आप हरा, नीला, क्रीम रंगों का उपयोग शक्ति, स्फूर्ति के साथ-साथ आपसी विश्वास, शांति तथा आध्यात्मिक प्रवृति को जगाने में सहायक रहेंगे. आपको लाल, पीला एवं सफेद रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
 

कुंभ राशि (Aquarius)- होलिका दहन में शमी की लकड़ी के साथ काले तिल ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करते हुए अर्पित कर दें. आप नीला, हरा, क्रीम, गहरे रंगों का उपयोग करें, आनन्द आएगा, शुभ मंगल कारक होगा, पर लाल, पीला, नारंगी रंग का उपयोग न करें. क्योंकि ये आपके लिए प्रतिकूल प्रभाव कारक होंगे. लेकिन ध्यान रखें कि नीले और बैगनी रंग से बचें.


मीन राशि (Pisces)- नीम की लकड़ी के साथ जौं को होलिका दहन के वक्त ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जप करते हुए चढ़ाएं. आप होली पर उल्लास, उमंग, हर्शान्माद चाहते हैं, तो पीला, लाल, गुलाबी रंगों का जमकर उपयोग करें. लेकिन यह ध्यान रहे कि गहरा नीला, हरा, काले रंगों का प्रयोग करने से मन में अशांति, एकाकीपन बढ़ेगा.

















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.