Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व चल रहा है. 9 अप्रैल 2022 को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन नवरात्रि का आठवां दिन है. 10 अप्रैल को नवमी की तिथि है और 11 अप्रैल को नवरात्रि की दशमी तिथि है. जिसे विजया दशमी भी कहा जाता है. 


नवरात्रि का पारण (2022 Chaitra Navratri Parana Time)
पंचांग के अनुसार 11 अप्रैल 2022, सोमवार को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. इसीदिन कलश विसर्जन किया जाएगा. नवरात्रि व्रत का पारण विधि पूवर्क करना चाहिए. नहीं तो इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पारणा चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है. पारणा मुहूर्त को लेकर मतभेद भी दिखाई देते हैं, लेकिन मिमांस के अनुसार व्रत का पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में नवमी पर उपवास रखने की बात कही गई है. इसलिए 11 अप्रैल को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. पंचांग के अनुसार प्रात: 6 बजे के बाद पारण किया जा सकता है.


Navratri Ashtami 2022 : कल है नवरात्रि की अष्टमी, की जाएगी 'महागौरी' की पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


भैंस पर सावर होकर विदा लेंगी मां दुर्गा (Chaitra Navratri 2022 Mata Rani vehicle)
नवरात्रि में मां की सवारी का भी विशेष महत्व बताया गया है. इससे वर्ष की स्थिति का भी अंदाजा लगाया जाता है. इस बार नवरात्रि पर मां दुर्गा की आगमन सवारी घोड़ा थी.लेकिन मां का गमन महिष यानि भैंस की सवारी से हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार जब मां भैंस पर सवार होकर विदा लेती हैं तो रोग और रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है. इसके साथ शोक, दुखों में भी वृद्धि होगी.


कलश विसर्जन (kalash visarjan muhurat 2022)
नवरात्रि में कलश विसर्जन का भी विशेष महत्व बताया गया है. 11 अप्रैल 2022 को कलश विसर्जन किया जाएगा. इस बात का ध्यान रखें कि पूजा और विसर्जन के बाद भोजन, उपहार, वस्त्र, दान-दक्षिणा आदि भी अपनी इच्छानुसार देना शुभ माना गया है.


Name Astrology : इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनके जीवन में अचानक धनवान बनने का होता है योग


Navratri 2022 : नवरात्रि में कल इस देवी की पूजा करने से शनि होते हैं शांत, शनिवार में बन रहा है विशेष संयोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.