Name Astrology : नाम का जीवन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. माना भी जाता है कि नाम का मनुष्य की सफलता में अहम योगदान होता है. यही कारण है हिंदू धर्म में नाम को लेकर विशेष सावधानी बरती जाती है. नाम रखने से पहले ग्रहों की स्थिति की गणना की परंपरा भी है. समय और तिथि के अनुसार ग्रह और नक्षत्र की स्थितियों का आंकलन नामकरण किया जाता है.


नाम का प्रथम अक्षर महत्वपूर्ण माना गया है. कुछ ऐसे अक्षर हैं जिनसे यदि नाम शुरू होता है तो माना जाता है कि ऐसे लोग बहुत परिश्रमी और बुद्धिमान होते हैं. अपनी मेहनत के दम पर ये जीवन में सब कुछ पाते हैं. इतना ही नहीं अचानक से इनकी लाइफ में चमत्कार होता है और इनकी किस्मत बदल जाती है. 


'A' अक्षर के नाम वाले जातक शुरू से ही बेहद मेहनती और काम के प्रति ईमानदार माने जाते हैं. लेकिन कई बार इन्हें मेहनत जितना फल नहीं मिलता. ऐसा माना जाता है कि इन लोगों की जिंदगी में अचानक से चमत्कार होता है और किस्मत एकदम बदल जाती हैं. तरक्की अचनाक से इनकी किस्मत में दस्तक देती है और ये धनवान बन जाते हैं. 


'R' अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक शुरुआत से ही मेहनती और बुद्धिमान किस्म के इंसान होते हैं. मेहनत के दम पर ये कुछ भी हासिल कर लेते हैं. ये लोग कर्मों पर भरोसा करते हैं. सफलता आसानी से इनके घर नहीं आती और अचानक से ही तरक्की मिल जाती है. और किस्मत में धन दौलत की बरसात होती है. 


'S' अक्षर से शुरू होने वाले जातक की जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. लेकिन फिर भी जिंदगी में ये कामयाबी हासिल करके रहते हैं. कर्मों से धनवान बनते हैं. इन नाम के जातकों को  कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती.तमाम कोशिशों के बाद भी इन्हें सफलता नहीं मिलती. लेकिन फिर अचानक से सब कुछ मिल जाता है. जिंदगी किसी चमत्कार से कम नहीं होती.


Mercury Transit 2022 : व्यापारियों के रक्षक 'बुध' आ चुके हैं मंगल की राशि 'मेष' में, जानें इन राशियों का भविष्यफल


Navratri Ashtami 2022 : कल है नवरात्रि की अष्टमी, की जाएगी 'महागौरी' की पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.