Chaitra Navratri 2021 8th Day:  आज 20 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित होता है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. पूजा के समय मां गौरी को हलवे का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां अपने हर भक्त का कल्याण करने के साथ मन की सभी मुरादें पूरी करती हैं.


आज बन रहे ये 7 शुभ मुहूर्त: इन सातों शुभ मुहूर्त में मां महागौरी की पूजा करने के साथ ही कन्या पूजन भी किया जा सकता है.



  1. ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:11 से 04:55 तक.

  2. प्रातः सन्ध्या- सुबह 04:33 से 05:39 तक.

  3. अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:42 से दोपहर बाद 12:33 तक.

  4. विजय मुहूर्त- दोपहर बाद 02:17 से 03:08 बजे तक.

  5. गोधूलि मुहूर्त- सुबह 06:22 से 06:46 बजे तक.

  6. सायाह्न सन्ध्या- शाम 06:35 बजे से 07:41 बजे तक.

  7. अमृत काल- 01:17 एएम बजे से 02:58 एएम तक.



मां गौरी के जन्म की पौराणिक कथा


एक पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती का जन्म पर्वत राज हिमालय के घर हुआ था. माता पार्वती जब 8 साल की थी तभी उनको पूर्वजन्म का आभास होने लगा था. तभी से उन्होंने शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या करनी शुरू कर दी. तपस्या के दौरान माता पार्वती ने कंदमूल, फल और पत्तों का सेवन करती थी. बाद में इन्होंने वायु पीकर तपस्या करनी शुरू कर दी. इस तप से देवी पार्वती को महान गौरव प्राप्त हुआ था, यही कारण है कि इनका नाम महागौरी पड़ा.


माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें गंगा स्नान करने के लिए कहा. जिस समय मां गंगा स्नान करने गई थी. तब एक स्वरूप श्याम वर्ण के साथ प्रकट हुईं, जो कौशिकी कहलाईं. साथ ही एक स्वरूप उज्जवल चंद्र के समान प्रकट हुईं, जो महागौरी कहलाईं. इन्हीं महागौरी की पूजा नवरात्रि के 8वें दिन की जाती है.