कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दुर्गा पूजा करने वाले आयोजकों ने खास तैयारी की है. इसके तहत, ऑनलाइन दर्शन के साथ ही प्रसाद घर पर ही पहुंचाया जा रहा है और पुजारियों के अलावा रसोइये का भी कोविड-19 परीक्षण कराया जा रहा है. इसके अलावा संपर्क में आए लोगों का आसानी से पता लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का पूरा विवरण रखने की भी योजना बनाई गई है. दिल्ली में अधिकतर दुर्गा पूजा समितियों ने फैसला किया है कि आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं जाए और सीमित संख्या में केवल समिति के सदस्य दर्शन करें.


भक्तों को कराया जा रहा मां का ऑनलाइन दर्शन 


दिल्ली में दुर्गा पूजा उत्सव का भव्य आयोजन करने वाली चितरंजन पार्क काली मंदिर सोसायटी इस साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आम जनता को मंदिर प्रांगण में प्रवेश नहीं दे रही है. सोसायटी ने एक डीटीएच सेवा प्रदाता और स्थानीय केबल संचालक से समझौता किया गया है ताकि श्रद्धालु घर बैठे ही मां दुर्गा की मूर्ति के दर्शन कर सकें. साथ ही सोसायटी ने अन्य सोशल मीडिया माध्यमों जैसे अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है.


वहीं, पूर्वी दिल्ली की 38 दुर्गा पूजा समितियों का नेतृत्व करने वाली पूर्वांचल बंगियो समिति ने कहा कि एक समय में हर समिति के केवल 10 सदस्यों को दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है और प्रवेश के समय उनका विवरण दर्ज किया जा रहा है ताकि किसी के संक्रमित पाए जाने पर संपर्कों का पता लगाने में आसानी हो.


जानकरी के लिए बता दें कि 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि का दशहरे के साथ 25 अक्टूबर को समापन हो जाएगा. इस साल कोरोना महामारी के कारण सरकार ने नवरात्रि के लिए नए गाइडलाइन्स जारी किए थे.


ये भी पढ़ें
Dussehra 2020: इस दिन मनाया जाएगा दशहरा, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व

Navratri 2020: कल मनाई जाएगी अष्टमी और नवमी, जानें क्यों एक ही दिन किया जाएगा कन्या पूजन