Basant Panchami 2024 Wishes: बसंत पंचमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. साल 2024 में यह पर्व 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा. इस दिन संगीत, विद्या और कला की देवी सरस्वती मां की पूजा की जाती है. इस खास मौके पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और दें इस पर्व की बधाई.


तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
Happy Basant Panchami 2024




हे शारदे मां, अज्ञानता के सागर से हमे तार दे मां
विद्या का हमको अधिकार दे मां
उजालों से हमारा संसार भर दे मां
Happy Basant Panchami 2024




आकाश की बुलंदियों पर उड़े इंसान रूपी पतंग
जब मां सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग.
Happy Basant Panchami 2024




पुस्तकों का सदा साथ हो
कलम पर आपका हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
और पढ़ाई दिन-रात हो
जिंदगी के सभी इम्तिहान में आप पास हों.
Happy Basant Panchami 2024




पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग.
Happy Basant Panchami 2024




मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार.




मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्येहार.
Happy Basant Panchami 2024




साहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे.
Happy Basant Panchami 2024




मन में हरियाली सी आई
फूलों ने जब गंध उड़ाई
भागी ठंडी देर सवेर
अब ऋतू बसंत है आई.
Happy Basant Panchami 2024




मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले खुशी आपको
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
Happy Basant Panchami 2024




Basant Panchami 2024 Date: बसंत पंचमी साल 2024 में कब ? नोट करें डेट, सरस्वती पूजा का मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.