Lord Vishnu Names for Baby Boy: माता-पिता बनने के बाद बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी के साथ ही जो सबसे पहला और जरूरी काम होता है वह है, बच्चे का नाम रखना. बच्चे के जन्म के बाद ही उसका नाम रखना बेहद जरूरी होता है, जिससे उसे पुकारा जा सके. लेकिन नाम भी ऐसा होना चाहिए जो अच्छा होने के साथ ही अर्थपूर्ण हो. क्योंकि नाम का प्रभाव बच्चे के जीवन पर भी पड़ता है.


हिंदू धर्म में तो बच्चे को नाम को बहुत महत्व दिया जाता है. यही कारण है कि जन्म के बाद पुरोहित या ज्योतिष द्वारा की कई गणना के आधार पर अक्षर निकाले जाते हैं और इसी के अनुसार बच्चे का नामकरण किया जाता है. यदि आप अपने बेटे के के लिए कोई अच्छा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो आप भगवान विष्णु के कई नामों में कोई एक नाम रख सकते हैं. जानते हैं अनुकूल गुणों से भरपूर श्रीहरि विष्णु के नाम.




  • अश्रित (A) : श्रीहरि यानी भगवान विष्णु को ही आश्रित कहते हैं. अश्रित नाम का मतलब होता है राज करने वाला या राजा.

  • अचिंत्‍या (A): अंचित्या नाम का मतलब है, जो अतुलनीय और अकल्‍पनीय हो. 

  • अच्‍युत (A): अच्युत नाम का मतलब है जो नष्‍ट न हो सके और जो अमर हो.

  • धरेश (D): श्रीहरि का वर्णन करने के लिए धरेश नाम का भी प्रयोग किया जात है. इसका मतलब होता है पृथ्‍वी का स्‍वामी.

  • ह्रदेव (H): हृदेव नाम का मतलब है, जो मन का हिस्‍सा हो. 

  • केशव (K): भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण और भगवान वेंकटेश्वर को ही केशव कहते हैं.

  • नमीश (N) : अगर आप अपने बेटे का नाम नमीश रखते हैं तो इससे भगवान विष्‍णु के गुण पा सकते हैं. 

  • वासु (V) :  वासतु नाम का अर्थ कीमती, अमूल्य, धनवान से होता है. ऐसे नाम वाले लोग समृद्ध जीवन जीते हैं. 

  • विभु (V) :  लड़कों के लिए यह छोटा और बहुत सुंदर नाम है, जिसका अर्थ है महान, मजबूत या उत्कृष्ट. 

  • विनीत (V) : अगर आपके बेटे का नाम विनीत रखते हैं तो इसका अर्थ होता है ज्ञानी या विनम्र.

  • विक्रम (V) : विक्रम नाम का मतलब वीरता, बुद्धिमान, बहादुर और साहसी होता है.

  • विराज (V) : विराज नाम वाले लोग कीर्तिमान रहते हैं. इस नाम का अर्थ है दीप्तिमान, बुद्धिमान या चमकने वाला.

  • यज्ञेश (Y) :  यज्ञेश नाम का मतलब है ईश्‍वर की पूजा या बलिदान.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर का सुख-चैन नष्ट हो रहा है, धन नहीं रूक रहा है तो इन संकेतों को न करें अनदेखा












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.