ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलता है. ये प्रभाव शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं. 9 ग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह माना जाने वाला शनि ग्रह ढाई साल में अपनी राशि परिवर्तन करता है. इसके साथ ही वे बीच में उदित और अस्त होते रहते हैं. 21 फरवरी यानी की आज शनि अपनी ही राशि मकर में उदित होने जा रहे हैं. इसका असर सभी राशियों पर अलग-अलग दिखाई देगी. इन राशियों के लिए ये उदय लाभकारी साबित होने वाला है. आइए जानें. 


मेष राशि- मेष राशि के लिए ये उदय लाभकारी साबित होगा. इस अवधि में पारिवारिक विवाद सुलझेंगे और परिवार के लोगों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा. रुके हुए काम बनेंगे. नौकरी में बेहतर विकल्प मिल सकता है. इतना ही नहीं, आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. 


कर्क राशि- इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का उदय फलदायी होगा. लंबे समय से अटके हुए कार्य में सफलता मिल सकती है. वर्क फ्रॉम होम कर रहे जातकों को वापस से ऑफिस जाना पड़ सकता है. परिवार का सहयोग हर काम में मिलेगा और मन की चंचलता कम होगी. 


तुला राशि- ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का उदय खासा लाभदायक हो सकता है. इस अवधि में आर्थिक लाभ होगा और नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. अगर विवाह के लिए तैयार है, तो योग बन रहे हैं. किसी से भी बात बन सकती है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. 


मकर राशि- शनि इसी राशि में ही उदित हो रहे हैं. ऐसे में स्वामी ग्रह इस राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान मान-सम्मान और यश बढ़ेगा. नौकरी में धन लाभ होने की संभावना है. राजनीति में एंट्री करने की सोच रहे हैं तो लाभ हो सकता है. इस दौरान आर्थिक लाभ मिलने की पूरी-पूरी संभावना है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


महादेव की कृपा के लिए सोमवार का दिन है बेहद खास, इन उपायों को करते ही दूर हो जाएंगे सभी कष्ट
शनि की चपेट में आने वाली हैं ये दो राशियां, जल्द शुरू होगी इन पर शनि ढैय्या