Astro Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां पॉजिटिव एनर्जी वास करती है. और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. तुलसी का पौधा घर में सुख-शांति बनाए रखता है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी की जड़ों में शालीग्राम का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे और जड़ दोनों का विशेष महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं तुलसी के पौधे की जड़ के इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.


तुलसी की जड़ से करें ये उपाय 


कार्यों में सफलता पाने के लिए


किसी भी कार्य में अगर असफलता मिल रही है, तो तुलसी की थोड़ी सी जड़ लेकर उसे गंगाजल से धो लें. इसके बाद विधिवत्त तरीके से इसकी पूजा करें. इसके बाद पीले रंग के कपड़े में इस तुलसी की जड़ को बांध लें और अपने पास रख लें. इससे लाभ होगा. 


ग्रह शांति के लिए


कुंडली में किसी भी ग्रह दोष को दूर करने के लिए तुलसी की पूजा करके उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लें. इसे लाल रंग के कपड़े या ताबीज में डालकर रख  लें. लाभ होगा. 


धन लाभ के लिए


आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए तुलसी को नियमित रूप से जल अर्पित करें और शाम के समय दीपक जलाएं. इसके साथ ही तुलसी की जड़ को ताबीज में डालकर गले में पहनने से आर्थिक लाभ होता है और धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 


निगेटिव एनर्जी के लिए


घर या ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और निगेटिविटी को दूर करने के लिए तुलसी की जड़ की माला बना कर मंदिर या फिर किसी अन्य स्थान पर रख दें. इससे लाभ होगा. 


तनाव मुक्ति के लिए


मन को शांत करने और तनाव मुक्त होने के लिए तुलसी की जड़ की माला को गले में धारण कर लें. आप चाहें तो इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं. इससे लाभ होगा.और नकारात्मक ऊर्जा से भी बचा जा सकता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Jayanti 2022 : शनि जयंती कब? शनिदेव की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय, जानें पूजा विधि और महत्व


Akshaya Tritiya 2022: शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है अक्षय तृतीया का दिन, जानें कारण और महत्व