हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व बताया गया है. ये दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ होता है. अक्षय तृतीया का दिन वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इसे मनाने के पीछे कई मान्यताएं हैं. इस बार अक्षय तृतीया 3 मई, 2022 को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना गया है. इस दिन विवाह के लिए अबूझ साया होता है. अर्थात् पंडित से बिना सुझाए इस दिन विवाह किए जा सकते हैं. आइए जानें अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त और महत्व. 


अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2022


पंचाग के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022, मंगलवार को सुबह 05:19 बजे से शुरू होकर, 04 मई की सुबह 07:33 बजे पर समाप्त होगी. इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 12:34 बजे से 04 मई सुबह 03:18 बजे तक होगा.


इसलिए खास होता है अक्षय तृतीया का दिन


अक्षय तृतीया का दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना गया है. साथ ही, इस दिन नए कपड़े, ज्वैलरी, घर-गाड़ी आदि चीजों को खरीदना भी शुभ माना गया है. महाराष्ट्र, राजस्थान समेज कई राज्यों में अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने की भी परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अक्षय तृतीया के दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से घर में बरकत होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Guruvar Upay: भगवान विष्णु दूर करेंगे भक्तों की सभी परेशानी, बस आज के दिन करे लें ये छोटा-सा काम


वैशाख माह में तुलसी पूजन के साथ ये कार्य करने से हर काम में मिलेगी सफलता, जानें