Apara Ekadashi 2022 in Auspicious Yog: हिंदू धर्मावलम्बियों में आज यानी 26 मई को अपरा एकादशी/अचला एकादशी (Apara Ekadashi 2022 / Achala Ekadashi) का व्रत है. यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मास (Jyeshth Mass) के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) को होता है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की पूजा करते हैं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों को अपार धन-वैभव और सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए वर देती हैं. मान्यता है कि अपरा एकादशी व्रत (Apara Ekadashi 2022 Vrat) करने से अपार पुण्य फल की प्राप्ति होती है.


खास बात ये है कि अपरा एकादशी Apara Ekadashi 2022 Vrat) इस बार आयुष्मान योग में मनाई जा रही है. इसके अलावा इस दिन गजकेसरी योग (Gajakesari Yog) का भी निर्माण हो रहा है तथा आज पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी है. ऐसे खास योग में मनाई जा रही अपरा एकादशी व्रत में भूलकर भी इन कामों को नहीं करना चाहिए, वरना माता  लक्ष्मी रुष्ट हो जायेगी.


अपरा एकादशी व्रत (Apara Ekadashi 2022 Vrat) में करें ये काम



  • अपरा एकादशी / अचला एकादशी के दिन व्रति को भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए. इससे मन चंचल होता है और भगवान विष्णु की भक्ति के समय मन की एकाग्रता भंग होती है.

  • एकादशी व्रत में व्रती को लहसुन, प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • अपरा एकादशी में मांस या मदिरा पान का ख्याल भी मन में नहीं लाना चाहिए.  

  • अचला एकादशी व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. दिन रात भगवान के भजन और पूजन में लीन रहना चाहिए.

  • एकादशी के दिन भूलकर भी काले रंग का कपड़ा नहीं धारण करना चाहिए.


अपरा एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi 2022 Shubh Muhurt)



  • एकादशी तिथि का प्रारंभ: 25 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 32 मिनट से

  • एकादशी तिथि की समाप्ति : 26 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर

  • अपरा एकादशी व्रत पारण का शुभ समय: 27 मई को सुबह 05 बजकर 25 मिनट से सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.