Akshay Trithiya 2024: अक्षय तृतीया यानि जिसका फल अक्षय हो. ऐसा फल जो कभी नष्ट नहीं होता है. इसीलिए हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में अक्षय तृतीया को अतिशुभ माना गया है. इस दिन को मांगलिक और शुभ कार्यों को करने के लिए अति उत्तम बताया गया है.


पौराणिक ग्रंथों में अक्षय तृतीया (Akshay Trithiya) को लेकर बताया गया है कि इसी दिन से त्रेता युग (Tretayug) शुरू हुआ था. त्रेता युग को मानवकाल का द्वितीय युग कहा जाता है.


इसी युग में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने प्रभु श्रीराम (Lord Ram) के रुप में अवतार लेकर संपूर्ण विश्व को त्याग और समर्पण का संदेश दिया था. भगवान राम की शिक्षाएं मनुष्य को महान बनाने के लिए प्रेरित करती है.


अक्षय तृतीया (Akshay Trithiya) का पर्व प्रभु राम की उपासना का भी पर्व है. इस दिन शुभ कार्य को करने के लिए पंचांग (Panchang) देखने की भी आवश्यकता नहीं होती है, ऐसी इस पर्व को लोगों में धारणा है.


अक्षय तृतीया का पर्व सभी शुभ पर्वों में विशेष और महत्वपूर्ण है. इस पर्व को लेकर शास्त्रों में विस्तार से वर्णन मिलता है. कहते हैं इस दिन धन कुबेर (Kuber) को धन को भंडार मिला था. इसीलिए इस दिन को खरीदारी आदि के लिए भी शुभ माना गया है.


अक्षय तृतीया के दिन सोना यानि गोल्ड (Gold) खरीदना भी अच्छा माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना से समृद्धि आती है. हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के अनुसार अक्षय तृतीया (Akshay Trithiya) का पर्व हिंदू मास, वैशाख माह (Vaishakh Month) में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.


मई (May) में पड़ने वाला ये खास पर्व सोना (Gold) खरीदने के वालों के लिए विशेष है. लोग इस पर्व का पूरे साल इंतजार करते हैं. अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. इस बार कई सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब वैशाख, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुक्रवार के दिन पड़ रही है.


अक्षय तृतीया (Akshay Trithiya 2024) का पर्व शुक्रवार के दिन मनाए जाने के कारण इस पर्व का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. क्योंकि शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी (Laxmi Ji) को समर्पित है. इसलिए इस दिन सोना के साथ अन्य चीजों की खरीदारी भी शुभ मानी गई है.


इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi), धन के देवता कुबेर (Kuber) और गणेश जी (Ganesh Ji) की विशेष पूजा करने का भी विधान है. पंचांग (Hnidu Panchang) अनुसार वैशाख शुक्ल की तृतीया कब से आरंभ होगी जानते हैं-


अक्षय तृतीया 2024  मुहूर्त (Akshay Tritiya 2024 Muhurat)



  • अक्षय तृतीया 10 मई, 2024, शुक्रवार 

  • अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त -सुबह  05:33 से दोपहर 12:18 तक.

  • अक्षय तृतीया पूजन मुहूर्त- कुल 06 घण्टे 44 मिनट तक रहेगा.


10 मई 2024, शुक्रवार के दिन यदि आप गोल्ड (Gold) खरीदना चाहते हैं तो इस दिन प्रात: 05 बजकर 33 मिनट से लेकर 11 मई सुबह 02.50 मिनट तक खरीद सकते हैं. इस दिन सोना के साथ इन चीजों के साथ गैजेट्स, एसी, फ्रिज, होम एप्लाइंसेस, मोबाइल, खेल का सामान आदि भी खरीद सकते हैं.


अक्षय तृतीया पर चौघड़िया मुहूर्त यहां देखें (Akshaya Tritiya Choghadiya)-



  • प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत), सुबह 05:33 से 10:37 बजे तक

  • अपराह्न मुहूर्त (चर)  शाम 5:21 से 7:02 बजे तक

  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ) दोपहर 12:18 से 1:59 बजे तक

  • रात्रि मुहूर्त (लाभ) रात 9:40 से 10:59 बजे तक

  • रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) रात 00:17 से 02:50 मई 11 बजे तक


ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस की 2024 को लेकर क्या है खतरनाक भविष्यवाणी? जानकर रह जाएंगे हैरान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.