Aaj ka Panchang 27 July Mangla Gauri Vrat Live: मंगला गौरी & अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा व महत्व

Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: पंचांग के अनुसार आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन मंगलवार है. आज मंगला गौरी व अंगारकी चतुर्थी व्रत भी है.

एबीपी न्यूज Last Updated: 27 Jul 2021 12:52 PM

बैकग्राउंड

Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, दिन मंगलवार और तारीख...More

मंगला गौरी व्रत महत्व

मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत रखने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही पति को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को शुरू करने के बाद कम से कम पांच बार रखा जाता है.  जो चाहे इसे 7, 9 या 11 बार रख सकता है. इस साल सावन में 4 मंगलवार पड़ेंगे.  सावन के आखिरी मंगला गौरी व्रत को उद्यापन का विधान है.