Aaj ka Panchang 27 July Mangla Gauri Vrat Live: मंगला गौरी & अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा व महत्व
Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: पंचांग के अनुसार आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन मंगलवार है. आज मंगला गौरी व अंगारकी चतुर्थी व्रत भी है.
एबीपी न्यूज Last Updated: 27 Jul 2021 12:52 PM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, दिन मंगलवार और तारीख...More
Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, दिन मंगलवार और तारीख 27 जुलाई है. आज सावन का पहला मंगला गौरी व्रत और अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत भी है. मंगला गौरी व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्यवती होने एवं संतान के सुखी होने के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. कहीं- कहीं पर यह व्रत फलाहारी रखा जानें का विधान है. मंगला गौरी और अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश भगवान की पूजा करते हैं. मां पार्वती महिलाओं को अखंड सौभाग्य वती होने का आशीर्वाद देती हैं और भगवान गणेश की कृपा से सभी कार्य बिना विघ्न के पूर्ण होते हैं. आज पंचक लगा हुआ है. आज शोभन योग रात 09:11 बजे तक है.Kamika Ekadashi : विष्णु पूजन के सबसे फलदायी व्रत की जानिए अनूठी कथाआज मंगलवार भी है. मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए अति उत्तम माना जाता है. चूंकि सावन मास चल रहा है. इस लिए सावन मास में भगवान शंकर से जुड़े सभी व्रत और त्योहार की भी पूजा के यह उत्तम होता है.Angarki Chaturthi Sawan 2021: आज अंगारकी संकष्टी चतुर्थी का रखें व्रत, मंगल दोष व सभी कष्टों की समाप्ति के लिए है उत्तमआज का पंचांगमास, पक्ष, तिथि और दिन: श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, मंगलवारआज का दिशाशूल: उत्तर दिशाआज का राहुकाल: आज 27 जुलाई को दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक.आज का पर्व एवं त्योहार: श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मंगला गौरी व्रत.विशेष: पंचक.Mangla Gauri Vrat 2021: इस मंत्र व आरती से करें मंगला गौरी व्रत की पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्यवती होने का वर
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मंगला गौरी व्रत महत्व
मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत रखने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही पति को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को शुरू करने के बाद कम से कम पांच बार रखा जाता है. जो चाहे इसे 7, 9 या 11 बार रख सकता है. इस साल सावन में 4 मंगलवार पड़ेंगे. सावन के आखिरी मंगला गौरी व्रत को उद्यापन का विधान है.