Aaj ka Panchang, 14 August Live: सावन का तीसरा शनिवार आज, इस राशि वाले करें ये उपाय, पूरी होंगी हर मुरादें
Aaj ka Panchang today 14 August 2021 Saturday Live updates: आज सावन का तीसरा शनिवार है. शनिदेव की कुदृष्टि से बचने के लिए शनिदेव की पूजा सबसे उत्तम होती है. आइये जानें राहुकाल, दिशाशूल व आज का पंचांग
एबीपी न्यूज Last Updated: 14 Aug 2021 11:27 AM
बैकग्राउंड
Aaj ka Panchang Today 14 August 2021 Saturday Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 14 अगस्त दिन शनिवार...More
Aaj ka Panchang Today 14 August 2021 Saturday Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज 14 अगस्त दिन शनिवार है. सूर्य कर्क राशि में और चन्द्रमा तुला राशि में संचरण करेंगे.शनिवार का दिन दण्ड और न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. वहीं यह सावन का महीना चल रहा है. यह मास भगवान शिव की पूजा-उपासना के लिए सबसे उत्तम होता है. इस लिए आज शनि देव की कुदृष्टि का प्रभाव कम करने व उनको प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम समय है. भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से शनि की महादशा खत्म होती. इसके साथ ही भगवान शिव और शनिदेव दोनों प्रसन्न होते हैं. आज का पंचांगआज का मास, पक्ष, तिथि व दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि व शनिवारआज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा मेंआज का राहुकाल: 14 अगस्त को 10:55 बजे से 12:31 बजे तक.आज का पर्व एवं त्योहार: षष्ठी तिथि, शनिदेव व भगवान शिव की पूजाShani Dosh Ke Upay: धन प्राप्ति व जीवन को खुशहाल बनाने के ये हैं उपाय, सिर्फ शनिवार के दिन करेंसूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06बजकर 06 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 56 मिनट पर होगा.चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर हुआ है. चंद्र के अस्त का समय आज इसी दिन रात को 11 बजकर 5 मिनट पर है.Karwa Chauth 2021: करवा चौथ कब है? जानें डेट, तिथि,शुभ मुहूर्त और चंद्रमा का गोचर
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
काली वस्तुओं का उपयोग
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोगों को शनिवार के दिन खाने में काले नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल करना चाहिए. जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को शनिवार के दिन भोजन कराना चाहिए तथा काले या नीले रंग के कपड़ों का दान करना चाहिए.