Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: 4 ग्रह हैं वक्री, इन राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार, जानें राहुकाल व दिशाशूल
Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि दिन रविवार है. आज 4 ग्रह वक्री हैं. आइये जानें विभिन्न राशियों पर क्या होगा प्रभाव
एबीपी न्यूज Last Updated: 04 Jul 2021 01:42 PM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और 04 जुलाई 2021, दिन रविवार है. चंद्रमा का गोचर...More
Aaj Ka Panchang, 4 July 2021 Live: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और 04 जुलाई 2021, दिन रविवार है. चंद्रमा का गोचर मेष राशि में रहेगा. आज सुकर्मा योग दोपहर 12:25 बजे तक है, यह शुभ कार्यों के लिए अच्छा एवं शुभ है. आज रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा –आराधना करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य की उपासना करने से कर्म क्षेत्र में तरक्की मिलती है. मान, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. आइये जानें आज के पंचांग में राहुकाल का समय, पूजा –पाठ के लिए शुभ मुहूर्त, दिशाशूल सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त और चंद्रास्त आदि के बारे में:-Hal Shashti 2021: कब है हलषष्ठी व्रत? पुत्र की दीर्घायु के लिए रखते हैं ये उपवास, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त व महत्व आज का पंचांग { Aaj Ka Panchang}मास, पक्ष व दिन: आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि, रविवार,आज का दिशाशूल: पश्चिमआज का राहुकाल: शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तकआज की भद्रा: प्रात: 06:42 बजे से शाम 07:55 बजे तकआज का शुभ समयसर्वार्थ सिद्धि योग: 4 जुलाई को प्रात: काल28 मिनट से सुबह 09. 06 मिनट तकअभिजित मुहूर्त: 4 जुलाई को दिन में58 मिनट से दोपहर बाद 12.53 मिनट तकविजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तकअमृत काल: आज यह मुहूर्त नहीं है.गूलर के वृक्ष का शुक्र से क्या है संबंध, सिर्फ एक उपाय से मिट सकती है गरीबी, जानें इससे जुड़ी अनसुनी बातें
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
धनु राशि
यह समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा है. व्यापार करने वालों के लिए भी यह समय उत्तम है. हालांकि सेहत पर ध्यान रखना जरूरी होगा. भावुकता में आकर कोई भी फैसला न लें. परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी.