Aaj Ka Panchang, 10 July Live: कर्क राशि में शुक्र और मंगल, इन राशियों के लोग न लें पैसों का जोखिम, जानें राहुकाल व दिशाशूल
Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: आज आषाढ़ मास की शनिश्चरी अमावस्या है. आज 10 जुलाई 2021 और दिन शनिवार है. अमावस्या तिथि 6 बजकर 47 मिनट तक रही. उसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग गई.
एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Jul 2021 09:36 AM
बैकग्राउंड
Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि दिन शनिवार और तारीख 10 जुलाई है. शनिवार के दिन होने वाली अमावस्या...More
Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि दिन शनिवार और तारीख 10 जुलाई है. शनिवार के दिन होने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं. शनिश्चरी अमावस्या के पावन दिन पर दान और स्नान से जीवन के सभी पाप दूर होते हैं. इस पर्व पर पितरों की पूजा और तर्पण का विधान है. ऐसा करने से परिवार वालों की उम्र और सुख-समृद्धि भी बढ़ती है. आज 10 जुलाई को प्रात: काल 9.00 बजे से 10.30 बजे तक राहुकाल रहेगा.Devshayani Ekadashi 2021: आषाढ़ मास की सबसे महत्वपूर्ण एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्वआज 10 जुलाई से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि भी शुरू हुई है. इसी पक्ष की एकादशी को देवशयानी एकादशी भी होगी. इसी दिन से चातुर्मास लगेगा. इस दौरान कोई शुभ या मंगलकार्य नहीं किये जायेंगे. आइये जानें आज के पंचांग के अनुसार राहुकाल का समय, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल सहित आज के सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में.आज का पंचांग {Aaj Ka Panchang}मास तिथि व दिन: आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि, शनिवारआज का दिशाशूल: पूर्व दिशाआज का राहुकाल: प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तकआज का पर्व एवं त्योहार: स्नानदान की अमावस्याआज के उपाय: आज आषाढ़ अमावस्या के बाद शुक्ल प्रतिपदा लग गई है. आज शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा, शनि चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. आज के दिन शनि देव और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.Mahakaleshwar Jyotirlinga: सभी ज्योतिर्लिंगों में विशेष हैं महाकालेश्वर, धरती फाड़कर हुए प्रकट, यहां पढ़ें यह रोचक कथा
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मेष, वृषभ और मिथुन राशि पर प्रभाव
मेष राशि: व्यापार में तरक्की के योग हैं. सेहत संबंधी जैसे नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है. इसलिए सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार ठीक है.
वृषभ राशि: आर्थिक क्षति न हो इस लिए रिस्क न लें. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वित्तीय स्थिति मध्यम है. प्रेम संबंधों में पहले से सुधार होगा. व्यापार ठीक चलेगा. गणेश जी की वंदना करें.
मिथुन राशि: आज का दिन मिला जुला रहेगा. सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा समान रूप से बनी रहेगी. सेहत तो पहले से बेहतर है परन्तु प्रेम संबंधों में मनमुटाव हो सकता है. परेशानी का अनुभव करेंगे. व्यापार मध्यम रहेगा.