Aaj Ka Panchang, 10 July Live: कर्क राशि में शुक्र और मंगल, इन राशियों के लोग न लें पैसों का जोखिम, जानें राहुकाल व दिशाशूल

Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: आज आषाढ़ मास की शनिश्चरी अमावस्या है. आज 10 जुलाई 2021 और दिन शनिवार है. अमावस्या तिथि 6 बजकर 47 मिनट तक रही. उसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग गई.

एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Jul 2021 09:36 AM

बैकग्राउंड

Aaj Ka Panchang, 10 July Live Updates: हिंदू पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि दिन शनिवार और तारीख 10 जुलाई है. शनिवार के दिन होने वाली अमावस्या...More

मेष, वृषभ और मिथुन राशि पर प्रभाव

मेष राशि:  व्यापार में तरक्की  के योग हैं. सेहत संबंधी जैसे नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है. इसलिए सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार ठीक है.


वृषभ राशि: आर्थिक क्षति न हो इस लिए रिस्क न लें. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वित्तीय स्थिति मध्यम है. प्रेम संबंधों में पहले से सुधार होगा. व्यापार ठीक चलेगा. गणेश जी की वंदना करें.


मिथुन राशि: आज का दिन मिला जुला रहेगा. सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा समान रूप से बनी रहेगी. सेहत तो पहले से बेहतर है परन्तु प्रेम संबंधों में मनमुटाव हो सकता है. परेशानी का अनुभव करेंगे. व्यापार मध्यम रहेगा.