Aaj Ka Panchang, Aaj Ki Tithi: पंचांग के अनुसार 22 जुलाई 2021, गुरुवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज मूल नक्षत्र है. मूल नक्षत्र को शुभ नक्षत्र नहीं माना गया है. चंद्रमा आज धनु राशि में मौजूद रहेगा. धनु राशि के स्वामी गुरु हैं. आज गुरुवार का दिन होने के कारण, गुरु ग्रह की पूजा शुभ फल प्रदान करती है.

धनु राशि में चंद्रमा का परिवर्तन (Moon in Sagittarius)चंद्रमा आज धनु राशि में गोचर कर रहा है. राशि चक्र के अनुसार धनु राशि को नवीं राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि वाले व्यक्ति सदैव अपने लक्ष्य को लेकर सतर्क रहते हैं. ये हमेशा खोज में रहते हैं. इन्हें सत्य बोलना और सुनना प्रिय है. ये मित्रता करने में माहिर होते हैं. ये नए विचारों को अपनाने के लिए तैयार रहते हैं. चंद्रमा आज धनु राशि में होने के कारण मन प्रसन्न रहेगा.

आज का योग (Aaj Ka Yog)पंचांग के अनुसार गुरुवार को ऐंद्र या इंद्र योग बना हुआ है. इस योग को शुभ योग माना गया है. इस योग में जन्म लेना वाला व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है. मान सम्मान और लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. ऐसे व्यक्ति अपने जिम्मेदारियों को निभाने वाले होते हैं.

आज का नक्षत्र  (Aaj Ka Nakshatra)22 जुलाई 2021 को मूल नक्षत्र है. 27 नक्षत्रों में इसका स्थान 19वां है. मूल' का अर्थ 'जड़' माना गया है. मूल नक्षत्र को शुभ नक्षत्र नहीं माना गया है, लेकिन ये सदैव अशुभ फल प्रदान करे, ऐसा भी नहीं है. मूल नक्षत्र का उपाय कर, इसके दोषों से बचा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:Shani Dev: श्रवण नक्षत्र में शनि देव कर रहे हैं गोचर, करियर और बिजनेस पर दें ध्यान, इन 5 राशियों पर शनि की दृष्टि

आर्थिक राशिफल 22 जुलाई 2021: मेष, सिंह राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Eclipse 2021: चंद्र ग्रहण के बाद सूर्य ग्रहण कब है? इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल की स्थिति