Guru Purnima : इस बार गुरु पूर्णिमा खास मौका लेकर आई है. इस साल गुरुदेव के साथ-साथ शनि देव को भी प्रसन्‍न करने का विशेष संयोग बना है. मान्यता है कि शनि की ढैय्या व साढ़े साती राशि जातक पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में जातक की कुंडली में शनि की कुदृष्टि भी है तो परेशानियां और बढ़ सकती हैं.


ऐसे लोगों को शनिदेव से जुड़े विशेष योग निर्माण के समय कुछ उपाय करने से राहत मिलेगी. इस बार गुरु पूर्णिमा पर शनि पूजा का ऐसा ही विशेष योग है. ऐसे में साढ़े साती झेल रहीं धनु, मकर और कुंभ और ढैय्या से प्रभावित मिथुन और तुला राशि के लोगों को शनिदेव की विशेष पूजा करनी चाहिए.


कैसे असर डालती है साढ़े साती
शनिदेव की साढ़े साती और ढैय्या पारिवारिक, आर्थिक, करियर और सामाजिक जिंदगी के सभी पहलुओं को प्रभावित करती है. इन्हें आसान बनाने के लिए इस गुरु पूर्णिमा पर कुछ जरूरी उपाय से लाभ मिल सकता है. इस दिन पीपल पेड़ के चारों तरफ 7 बार परिक्रमा करें और ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र जाप करें. हर शनिवार ऐसा करने से बहुत लाभ होगा.


इसके अलावा काले तिल-पानी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. शिवजी की पूजा से भी शनि का अशुभ असर घटता है. इसके अतिरिक्त शनिवार को किसी काले कुत्ते या किसी भी कुत्ते को सरसों तेल लगी रोटी खिलाएं. वहीं गरीबों को सरसों तेल, लोहे से बनी चीज, काली दाल या काले वस्‍त्र दान किए जा सकते हैं. पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं. शनि मंदिर में भी दीपक रख सकते हैं. इस दिन हनुमान जी के सामने दीया जलाकर चालीसा पढ़ना लाभकारी होगा.


इन्हें पढ़ें
कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना, कितने दिन हैं बाकी, कैसे करें शिव पूजा, जानें सब कुछ



Sawan Puja: पारद शिवलिंग की ऐसे करें पूजा, शिव होंगे जल्द प्रसन्न, जानें सावन में पूजा के विभिन्न लाभ