वैलेंटाइन डे वीक पर पार्टनर एक दूसरे के लिए कुछ खास करने का सोचते हैं. प्रेम के इस सप्ताह में कपल्स एक दूसरे को कई गिफ्ट देते हैं और अपना प्रेम दिखाते हैं. लेकिन इस सप्ताह के अलावा 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे होता है और इस दिन कपल एक दूसरे को एकदम खास गिफ्ट देते हैं. लेकिन कई कपल इस बारे में असमंजस में रहते हैं कि कौन सा गिफ्ट देना चाहिए. आज हम आपको 500 रुपये से कम बजट में कुछ गिफ्ट के बारे में बताएंगे. ये गिफ्ट बजट फ्रेंडली हैं और आपका पार्टनर इन्हें देखकर बहुत खुश भी होगा.


शर्ट/ टॉप


आप 500 रुपये के बजट में आप अपने बॉयफ्रेंड को शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं. आप इसे या तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं, यहां आपको 500 रुपये या कई ऑप्शन मिल जाएंगे. आप शर्ट को अपने नजदीकी दुकान या मॉल से ऑफलाइन खरीद सकते हैं. बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को 500 रुपये के अंदर एक ड्रेस भी गिफ्ट कर सकता है. इसमें आप टॉप या सूट या वन पीस ले सकते हैं.


कपल फोटो मग


कपल एक दूसरे को एक फोटो मग दे सकते हैं, जिसकी कीमत 500 रुपये से कम है. इसके लिए अपनी पसंदीदा फोटो को चुनें और मग पर छपवा लें. इस गिफ्ट को आपका/ आपकी पार्टनर बहुत पसंद करेगा और जब-जब उसमें वह चाय या कॉफी पीएंगा उसे सिर्फ आपकी याद आएगी.


लैपटॉप बैग/ हैंड बैग 


अपने बॉयफ्रेंड के लिए आप एक लैपटॉप बैग खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 500 रुपये तक है. इसमें कई प्रकार की वेराइटी आती है. आप इसे ऑफलाइन भी ले सकते हैं या आप ऑफर देखकर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. वही बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड को हैंड बैग दे सकते हैं. ये भी आपको आराम से 500 तक मिल जाएगा. आज-कल हर लड़की हैड बैग का यूज करती ही करती हैं.


कपल शोपीस


अपने साथी के साथ अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप एक शोपीस खरीद कर गिफ्ट दे सकते हैं. साथ ही इस गिफ्ट में आप अपने पार्टनर का नाम भी लिखवा सकते हैं. बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से ये गिफ्ट दे सकते हैं.


ज्वैलरी


सभी प्रकार के ज्वैलरी लड़कों और लड़कियों के लिए उपलब्ध हैं. आप अपने पार्टनर को भी ज्वैलरी खरीद के दे सकते हैं.कस्टमाइज्ड ज्वैलरी भी आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं. सिर्फ लड़की ही नहीं आज कल लड़के भी ज्वैलरी पसंद करते हैं. अलग-अलग प्रकार की ज्वैलरी लड़कों के लिए मिलती है. शादी में पहनने के लिए भी अलग मिलती है जो लुक में चार-चांद लगा देती है.


फोटो एल्बम


अपनी पसंदीदा तस्वीरों का एक एल्बम बनाएं.यह एक स्मार्ट गिफ्ट है.आप फोटो के साथ कुछ मैसेज भी लिखवा सकते हैं. यह एक कम बजट में बनाया जा सकने वाला शानदार गिफ्ट है.


ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर घूमने का बना रहे मन? इस जगह को कर लें फिक्स, पार्टनर के साथ आ जाएगा खूब मजा