बरसात का मौसम हर किसी को पसंद होता है. इस मौसम में हरियाली सब का दिल जीत लेती है, लेकिन बरसात के मौसम में स्वास्थ्य खतरे भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. खासकर छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डेंगू, मलेरिया, सर्दी, खांसी जैसी बीमारियां इस मौसम में अब आम हो गई है.

Continues below advertisement

जिससे सबसे ज्यादा छोटे बच्चे इफेक्ट होते हैं. ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. आज हम आपको ऐसे जरूरी टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने बच्चों को बरसात के मौसम में सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में. 

इन टिप्स को करें फॉलो

बरसात के मौसम में अगर सबसे ज्यादा जरूरी होता है, तो वह है साफ सफाई का ध्यान रखना. अगर आपका बच्चा डेढ़ साल से छोटा है, तो उसके हाथ पैर में मौजे और पूरे शरीर को कपड़ों से अच्छी तरह ढक दें. वहीं अगर आपका बच्चा 2 साल या उससे बड़ा है, तो जब भी वह बाहर से आए या घर में खेले तो थोड़ी-थोड़ी देर में उसके हाथ को सेनेटाइज करते रहे.

Continues below advertisement

घर को रोजाना करें साफ

इसके अलावा आप अपने पूरे घर को रोजाना साफ करें, डेली झाडू और पूछा लगाएं, साथ ही इस मौसम में किचन को भी एकदम साफ सुथरा रखें और ताजा पानी पीने की कोशिश करें. बरसात का मौसम आने से पहले ही आप अपने बच्चों को सभी तरह के टीके लगवा दें. क्योंकि टीके लगने के बाद बच्चों के बीमार होने के चांस कम हो जाते हैं.

संतुलित आहार का करवाएं सेवन

ध्यान रहे बरसात के मौसम में आप अपने बच्चों को पौष्टिक और संतुलित आहार का सेवन करवाएं. यही नहीं आप उनकी नींद पर पूरा ध्यान दें, इस मौसम में बच्चों को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए और दिन भर में 5 से 6 गिलास पानी पीना चाहिए. जैसे ही आपके बच्चे को बुखार या सर्दी खांसी के लक्षण दिखे, तो आप तुरंत अपने फैमिली डॉक्टर या किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेकर ट्रीटमेंट शुरू कर दें. 

बरसात के पानी में भीगने से बचें

इससे आपका बच्चा किसी बड़ी बीमारी का शिकार होने से बच जाएगा. बारिश के मौसम में आप अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखें. अगर आप उन्हें बाहर भेज रहे हैं, तो ध्यान रहे कि वह बरसात के पानी में भीगे नहीं और किसी सुरक्षित जगह पर खेले. क्योंकि बरसात के मौसम में ऐसे कई जानवर बाहर निकलते हैं, जिनका खतरा हमेशा बना रहता है.

समय पर दें दवाइयां

साथ ही बिजली के तार जैसी चीजों से भी अपने बच्चों को बचना चाहिए. इसके अलावा आप अपने बच्चों को समय-समय पर दवाइयां दें और कोशिश करें कि उन्हें घर पर ही वो सारी एक्टिविटी करवा दे, ताकि वह बाहर जाने की जिद ना करें.

यह भी पढ़ें: आपका बच्चा बार-बार पड़ रहा है बीमार तो जानें किन बातों का रखें ध्यान, हमेशा रहे फिट